धमतरी. जिले के मगरलोड ब्लाॅक के परसगुड़ा गांव में गांव वालों ने एक ठेले के पास फिर एक विदेशी नागरिक मिला है। आसपास के लोगों ने इस विदेशी नागरिक के सोये होने की खबर पुलिस को दी थी।
पूछताछ में यह विदेशी नागरिक ने खुद को जर्मनी का होना बताया.. फिलहाल पुलिस आगे की पूछताछ और कोरोना की जांच के लिए अस्पताल लेकर गई। यह विदेशी नागरिक आंध्र प्रदेश पासिंग बाइक में घूम रहा था। बता दें कि चार इजराइली नगरिक दिसम्बर माह से यहाँ है और एनजीओ का काम कर रहे हैं।
ऐसे में सवाल ये उठ रहा है कि जहां पूरा विश्व में कोरोना को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं आज तक ये विदेशी नागरिक बिना जानकारी के इधर-उधर घूमते पाए जा रहे हैं।