रायपुर . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश में कोरोना वायरस के विषय पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंस video conference के जरिए हुई इस चर्चा में गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। 22 मार्च को देश में लागू लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज चौथी बार सभी मुख्यमंत्रियों के साथ बात की है। इसमें कोरोना की स्थिति और महामारी रोकने के लिए केंद्र और राज्यों के कदमों पर चर्चा की गई है। इस दौरान video conference पीएम मोदी के साथ वर्चुअल स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन भी मौजूद रहे। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए।
इनको मिला बोलने का मौका
मेघालय, मिजोरम, पुडुचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और हरियाणा के मुख्यमंत्रियों को बैठक में बोलने का मौका मिला। video conference छत्तीसगढ़ से जुड़े सवाल फिलहाल नहीं लिए जा सके। अन्य मुख्यमंत्रियों से अपने सुझाव लिखित में देने के लिए कहा गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी एक है। मेघालय के मुख्यमंत्री संगमा ने कहा कि राज्य तीन मई के बाद लॉकडाउन को जारी रखना चाहता है। जिसमें अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा।
ये भी पढ़े – विभाग की चेतावनी… मौसम फिर बेईमान है, आने वाला आधी-तूफान है…
उनके साथ कई और राज्यों के सीएम ने भी लॉकडाउन की मियाद को ३ मई से आगे बढ़ाने के लिए सहमति दे दी है। सभी मुख्यमंत्रियों ने कोरोना के कहर को कम करने के लिए जरूरी पीपीई किट और आर्थिक पैकेज देने की मांग रखी, जिसे पीएम मोदी ने जल्द ही पूरा करने का भरोसा दिलाया।