तुलसीबारा डेरा के जवान कर रहे हैं लॉक डाउन में बेसहारा कि मदद
रायपुर। देश की सेवा में लगे CRPF के जवानों ने लॉक डाउन में, जरूरत मंदो को भोजन वितरण कर रहे हैं। जिन स्थानों में रायपुर जिले की सामाजिक संस्थाएं, और अधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। वहां छत्तीसगढ़ में पदस्थ जवानों के द्वारा भूखे लोगों को भोजन कराया जा रहा है।

रायपुर में पदस्थ CRPF के 30 जवान 2 हजार खाने के पैकेट बना कर, दिन में 2 बार जरुरतमंदों को दे रहे हैं।
यह भी पढ़े: Call in jail: छत्तीसगढ़ की जेलो में बंद कैदियों को मिल रही मोबाइल सुविधा, CM तक पहुंची जानकारी
यहां बांट रहे पैकेट
ग्राम पंचायत पिरदा सहित मोवा, सड्डू और ईटा भट्टा में फंसे मजदूरों को मंगलवार को CRPF ने भोजन वितरण किया। जवानों द्वारा श्याम नगर बीएसयूपी मकान और राम मंदिर इलाके में भी भोजन वितरण किया गया। भोजन वितरण के दौरान सोसल डिस्टेंसिंग का पालन CRPF के जवानों ने किया।
जारी किया हेल्प लाइन नंबर
यदि कोई जरूरत मंदो को भोजन की व्यवस्था चाहिए। तो सीआरपीएफ के अशोक सिंह से संपर्क कर है। जवान खुद भोजन बना के पैकेट तैयार करके जरूरत मंदो तक पहुचंते है।
ये लगे है कार्य में
सीआरपीएफ के जवानों का भोजन वितरण में केवल सिंह उपमहानिरीक्षक, रमेश पांडेय कमांडेंट, यशवंत राजपूत उपकमनाडेन्ट, कमलेश कुमार साहू सहायक कमांडेंट, शशिभूषण साहयक कमाण्डेन्ट , स.उ.नि. अशोक सिंह , सी . गोपी कुमार वर्मा की टीम लगातर वितरण कार्य में लगी हुई है।
यह भी पढ़े: छत्तीसगढ़ सरकार की हाफ बिजली बिल योजना का इस माह नहीं मिलेगा लाभ