रायपुर. औद्योगिक क्षेत्र उरला मेटल पार्क स्थित एक पेपर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए तीन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कवायद में लगी रही। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना उरला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मेटल पार्क के पास की है। बताया जा रहा है कि आग रुचि इंड्रस्ट्रीज में लगी है.. यहां पेपर कार्टून बनाने का काम किया जाता है लिहाजा आग तेजी से फैला.. यह फैक्ट्री अमलीडीह निवासी माहेश्वर रमानी की बताई जा रही है। फिलहाल खमतराई थाना पुलिस भी मौके पर मौजूद है। जो फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश में लगी है।