कतर। फीफा वर्ल्ड कप 2022 सीजन का रोमांच बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच विवादों और झगड़ों का भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं। कभी फैन्स के साथ चोरी की घटनाएं हो रही हैं तो कभी प्रतिद्वंद्वि टीमों के फैन्स भी आपस में भिड़ रहे हैं। सामने आए ताजा मामले में मैच के दौरान फैंस के आपस में मारपीट की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो प्रतिद्वंद्वी टीमें इंग्लैंड और वेल्स के फैन्स आपस में भिड़ गए। यह झगड़ा इतना खतरनाक हुआ कि दोनों ही तरफ के सपोटर्स ने कुर्सी, बोतल और जो कुछ हाथ में आया, उसी से एक-दूसरे को मारा। मारपीट में मेसी के फैन्स को गंभीर चोट आई है। मारपीट का वीडियो भी सामने आया है। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस एक मिनट और 46 सेकंड के वीडियो में साफ देख सकते हैं कि ज्यादातर सपोटर्स नशे की हालत में झूमते दिख रहे हैं। साथ ही कुर्सी और लात-घूंसों से एक-दूसरे को पीटते दिखाई दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि यह वीडियो शुक्रवार (25 नवंबर) की देर रात का है। यह पूरा झगड़ा बीच सड़क पर जैबरा क्रॉसिंग पर होता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।