The post धमतरी में कोरोना के बाद अब बच्चों में चिकनपाक्स का प्रकोप appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>पीड़ित परिवार के लोग इसे देवी का प्रकोप मानकर हर रोज मां शीतला मंदिर में नीम पत्ता व जल चढ़ाकर उपचार की परंपरा को निभा रहे हैं। वहीं पीड़ित परिवार व आसपास के लोग बच्चों को डामरगोली पहनाकर सावधानी बरत रहे हैं। पीड़ित परिवार के अंजोर राम, शिब्बू आदि ने बताया कि इस बीमारी के लिए डाक्टरों के पास जाकर उपचार कराने की जरूरत नहीं है। वर्तमान में महात्मा गांधी वार्ड के अलग-अलग घरों में 10 से 15 बच्चे प्रभावित है।
शिशुरोग विशेषज्ञ डा बीके साहू ने बताया कि बसंत ऋतु शुरू होते ही ठंडी और गर्मी के मौसम के साथ इसका संक्रमण (chickenpox) शुरू हो जाता है। यह एक सामान्य संक्रमण है। लोग चिकनपाक्स का उपचार घरों में ही देवी प्रकोप मानकर कल लेते है। इस संक्रमण के होने के बाद पीड़ित बच्चों का जूठन दूसरों बच्चों को न दें। वहीं उनके संपर्क से अन्य बच्चों को दूर रखना चाहिए। सीएमएचओ डा डीके तुर्रे ने बताया कि चिकनपाक्स लोगों के शरीर में एक ही बार होता है। फरवरी माह शुरू होने के साथ इसका संक्रमण शुरू हो जाता है।
यह एक सामान्य संक्रमण है। इसका उपचार ज्यादातर लोग घरों में देवी प्रकाश प्रकोप मानकर पूजा अर्चना कर कल लेते हैं। 10 से 12 वर्ष के बच्चों की प्रतिरोधात्मक क्षमता अधिक होने के कारण आसानी से सहन कर लेते हैं, लेकिन एक से दो वर्ष के बच्चों में यदि यह प्रकोप होता है और तेज बुखार, खांसी लगातार रहता है, तो इसके लिए चिकित्सकीय उपचार बेहद जरूरी है, नहीं तो खतरा हो सकता है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के पास शहर में चिकनपाक्स के प्रकोप फैलने की जानकारी नहीं है। यदि शहर (chickenpox) के महात्मा गांधी वार्ड, रामपुर और गोकुलपुर वार्ड में संक्रमण शुरू हो गया है, तो जल्द ही सर्वे कराकर निगरानी की जाएगी।
The post धमतरी में कोरोना के बाद अब बच्चों में चिकनपाक्स का प्रकोप appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post चन्नी ही होंगे पंजाब में कांग्रेस के CM कैंडिडेट, राहुल गांधी ने किया ऐलान appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>मुख्यमंत्री उम्मीदवार के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी के नाम की घोषणा होने के बाद उन्होंने मंच से कहा, “मेरा आपकी कृपा से सब काम हो रहा है, करते हो तुम कन्हैया मेरा नाम हो रहा है। ” पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को एक चरण में चुनाव होंगे, जबकि मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।
The post चन्नी ही होंगे पंजाब में कांग्रेस के CM कैंडिडेट, राहुल गांधी ने किया ऐलान appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>एसपी पारूल माथुर ने बताया कि शुक्रवार की शाम सूचना मिली कि एक युवक नशीला पदार्थ एमडीएमए(म्याउं-म्याउं) बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। इस पर नारकोटिक्स सेल और सरकंडा पुलिस की संयुक्त टीम ने राजकिशोर नगर चौक के पास घेराबंदी कर रविशंकर साहू(28) निवासी ग्राम हसुआ पोस्ट गिधौरी जिला बलौदाबाजार को पकड़ लिया।
पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह कर रहा था। कड़ाई करने पर उसने नशीला पदार्थ एमडीएमए(म्यााउं-म्याउं) रखने की जानकारी दी। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने 3.5 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त कर लिया।
आरोपित ने बताया कि वह भिलाई और रायपुर के प्रमुख पब और नाइट क्लब में काम कर चुका है। इस दौरान उसकी पहचान नशीला पदार्थ (DRUGS) बेचने वालों से हुई थी। उनके संपर्क में आकर वह नशीले पदार्थों का सप्लायर बन गया। उसे यह सामान रायपुर महावीर नगर में रहने वाला आकाश भारद्वाज देता है। इसे वह ग्राहकों तक पहुंचाता है। इस काम में एमएमआइ अस्पताल कैंपस राजेंद्र नगर रायपुर में रहने वाला आदर्श अग्रवाल उसकी मदद करता है। इस पर पुलिस की टीम ग्राहक बनकर दोनों युवकों को पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपित युवकों के कब्जे से कुल 11 ग्राम नशीला पदार्थ जब्त कर लिया।
नशीले पदार्थ की बिक्री में शामिल आरोपित आकाश भारद्वाज (DRUGS) ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तम नगर पश्चिम दिल्ली का रहने वाला है। दिल्ली में वह अपने साथियों के साथ एमडीएमए(म्याउं-म्याउं) का नशा करता था। शादी के बाद वह रायपुर में आकर रहने लगा। इस दौरान काम नहीं होने पर उसने इसी नशे के अपना व्यवसाय बना लिया। वह दिल्ली से नशे का सामान लाकर रायपुर में रविशंकर साहू और आदर्श अग्रवाल के माध्यम से सप्लाई करता था।
The post ब्राउन शुगर के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post लता मंगेशकर के निधन पर छत्तीसगढ़ में दो दिन का राजकीय शोक, CM भूपेश ने जताया दुःख appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>राजकीय शोक की अवधि में राज्य स्थित समस्त शासकीय भवनों और जंहा पर नियमित रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाते हैं, वंहा पर राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे तथा शासकीय स्तर पर कोई मनोरंजन/सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं किये जायेंगे। राजकीय शोक के कारण राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आज शाम किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं होंगे।
भैयाजी यह भी देखे: 92 साल की उम्र में लता मंगेशकर का निधन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा है- स्वर कोकिला, ‘भारत रत्न’ आदरणीया लता मंगेशकर जी का निधन बेहद दुःखद और सम्पूर्ण कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति और शोकसंतप्त परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।
भूपेश बघेल ने कहा है कि लता मंगेशकर जी के गाये मधुर गीत हमेशा लोगों के दिलों में बसे रहेंगे। उनकी आवाज़ ही उनकी पहचान है, जो कभी खो नहीं सकती। आपको बता दे कि लता मंगेशकर ने 30 से ज्यादा भाषाओं में गीत गाए, उनके निधन से भारत ने आज एक रत्न खो दिया है।
The post लता मंगेशकर के निधन पर छत्तीसगढ़ में दो दिन का राजकीय शोक, CM भूपेश ने जताया दुःख appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post संगीतनगरी खैरागढ़ की धरती में 51 वर्ष की उम्र में लता दीदी को दी गई थी डी-लिट की उपाधि appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>लता मंगेशकर को अपने बीच पाकर न केवल संगीतनगरी, बल्कि अविभाजित मध्यप्रदेश के कोने-कोने से पहुंचे संगीतप्रेमियों ने भी खुद को धन्य महसूस किया था। उन्हें देखने व सुनने के लिए दीक्षांत समाारोह में लोगों को खचाखच भीड़ जुटी थी। समारोह में तला मंगेशकर के साथ उस समय भरत नाट्यम की प्रख्यात नृत्यांगना रूखमणि देव अरूंडेल व कर्नाटिका गायन की प्रसिद्ध गायिका एमएस सुब्बा लक्ष्मी को भी उस दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय ने डी-लिट की मानद उपाधि प्रदान की थी। तब विश्वविद्यालय के कुलपति थे अरुणकुमार सिंह।
देश और दुनिया में स्वर कोकिला (LATA MANGESKAR) के नाम से सुविख्यात, भारतरत्न दिवंगत लता मंगेशकर का छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय से पुराना और गहरा नाता रहा है। वे इस विश्वविद्यालय को कला और संगीत के लिए गुरुकुल की दृष्टि से देखती थीं। वे यहां दो फरवरी 1980 को आयीं थीं। उन्हें इस विश्वविद्यालय से डी.लिट्ट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया था।
वर्तमान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय की कुलपति, प्रख्यात लोक गायिका पद्मश्री ममता चंद्राकर उन दिनों इस विश्वविद्यालय में शास्त्रीय संगीत (गायन) विषय से एमए की छात्रा थींं। उस प्रवास के दौरान अतिथियों को छात्र-छात्राओं ने भोजन परोसा था। भोजन परोसने वालों में ममता चंद्राकर भी शामिल थीं। ममता चंद्राकर ने लता जी को कढ़ी परोसा था। स्वरकोकिला ने चाव के साथ कढ़ी का आनंद लिया था।
The post संगीतनगरी खैरागढ़ की धरती में 51 वर्ष की उम्र में लता दीदी को दी गई थी डी-लिट की उपाधि appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post छत्तीसगढ़ के स्कूल संचालक बने बागी, सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे 25 अक्टूबर को appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>सरकार और विभाग द्वारा लगातार अनदेखी करने के चलते प्रदेश भर के स्कूल संचालक सरकार के खिलाफ सड़क की लड़ाई लडऩे की तैयारी कर रहे है। प्रदेश में स्कूलों का प्रतिनिधित्व करने वाली छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के पदाधिकारियों ने बताया, कि 25 अक्टूबर को राजधानी में सरकार और विभाग के खिलाफ सांकेतिक प्रदर्शन किया जाएगा।
प्रदर्शन के मद्देनजर राजधानी के निजी स्कूल मे एसोसिएशन (Chhattisgarh Private School Association) के पदाधिकारियों ने बैठक बुलाई थी। बैठक में जिले व प्रदेश के पदाधिकारी उपस्थित थे। सरकार और विभाग तक एसोसिएशन की आवाज बुलंद तरीके से पहुंचे, इसलिए प्रदर्शन का आयोजन हाईटेक तरीके से किया जाएगा। 25 अक्टूबर को प्रदेश भर के स्कूलों को स्टॉफ एसोसिएशन द्वारा की गई मांगों का सोशल मीडिया में प्रचार प्रसार करेगा। प्रदर्शन क्यों किया जा रहा है? इस बात की जानकारी भी स्टॉफ द्वारा पालको को बताई जाएगी। प्रदर्शन के मद्दनेजर प्रदर्शन के स्कूलों ने 25 अक्टूबर को अवकाश घोषित कर दिया है।
छत्तीसगढ़ प्रायवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया, कि हमने सरकार और विभाग से लगातार निवेदन किया, लेकिन हमारी मांगी पूरी नहीं की जा रही है। अपने हक़ के लिए हम सड़क पर बैठ रहे है । प्रदेश भर से स्कूल संचालक 25 अक्टूबर को राजधानी के बूढा तालाब स्थित धरना स्थल में उपस्थित होंगे, और शांति पूर्वक प्रदर्शन करेंगे।
The post छत्तीसगढ़ के स्कूल संचालक बने बागी, सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेंगे 25 अक्टूबर को appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post BREAKING: श्रीशंकराचार्य कैंपस भिलाई में फैकल्टी का हंगामा appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>मैनेजमेंट ने इंजीनियरिंग में कंप्यूटर साइंस और आईटी ब्रांच कि फैकल्टी को छोडक़र सभी ब्रांच के शिक्षकों का वेतन काटा। इससे कॉलेज के करीब 250 शिक्षक भडक़ गए और हड़ताल कि चेतावनी के साथ मैनेजमेंट से चर्चा करने पहुंचे। कुछ फैकल्टी ने बताया कि मैैनेजमेंट की तरफ से कहा गया है कि इंजीनियरिंग में आईटी और सीएस ब्रांच को छोडक़र बाकी ब्रांच में एडमिशन अच्छे नहीं हो रहे। इस वजह से वेतन काटा गया है। तमाम फैकल्टी (Sreeshankaracharya Technical Campus) ने इसका विरोध किया है। फिलहाल, मैनेजमेंट ने फैकल्टी की काटी गई राशि को अभी तक उनके खातों में नहीं डलवाया है, यानी सटेलमेंट नहीं किया गया।
एक फैकल्टी ने बताया कि जैसे ही मोबाइल पर वेतन का मैसेज आया, सबके होश उड़ गए। सभी एक जगह पर इकठ्ठा और वेतन कटौती की ही चर्चा की गई। सभी शिक्षकों ने एक समान वेतन कटौती 25 फीसदी को सही पाया। शिक्षक मामला लेकर डायरेक्टर (Sreeshankaracharya Technical Campus) के पास पहुंचे, लेकिन वहां से हल नहीं मिला। इसके बाद वे कॉलेज बॉडी के चेयरमैन के पास पहुंचे। यहां सबकुछ सही कर देने का भरोसा दिलाया गया है, लेकिन कटा हुआ वेतन खातों में नहीं पहुंचा है। उधर, फैकल्टी को डर सता रहा है कि आगे मैनेजमेंट उनके साथ क्या करेगा। इस मामले में मैनेजमेंट ने कुछ भी कहने से इनकार किया है।
The post BREAKING: श्रीशंकराचार्य कैंपस भिलाई में फैकल्टी का हंगामा appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post गोरखपुर हत्याकांड: CBI करेगी दागी पुलिसकर्मियों से पूछताछ appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>इसके बाद पुलिस ने कागजात के नाम पर जांच के बाद पीटा। मनीष (MANISH GUPTA) की हालत को बिगड़ता देख पुलिस वाले चंद मीटर दूर अस्पताल के बजाए दो किमी दूर मानसी अस्पताल पहुंचे। जहां 10 मिनट में चिकित्सकों ने गम्भीर हालत देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। बड़ा सवाल यही है कि जब चंद मीटर पर नामी अस्पताल थे तो पुलिस मानसी अस्पताल क्यो ले गई? अब हत्या के आरोपी पुलिस वालों को इन सवालों का जवाब सीबीआई को देना होगा।
मनीष (MANISH GUPTA) की पिटाई के बाद स्थिति बिगड़ी तो पुलिस ने न तो एंबुलेंस बुलाया न ही चिकित्सकों को। खुद अपनी गाड़ी में बेसुध मनीष को लाद कर होटल से दो किलोमीटर दूर मानसी अस्पताल पहुंची। पुलिस की गाड़ी मनीष को लेकर अस्पताल पहुंची तो उस समय 12.36 मिनट हो रहे थे। यह बात अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज से साफ है। इसके दस मिनट बाद ही यानी 12.46 बजे पुलिस मनीष को लेकर वापस लौटती दिखती है। यह तस्वीर भी सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है। तारामंडल स्थित अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज पहुंचने में पुलिस को डेढ़ घंटे से अधिक का समय लग गया। जबकि रात के सुनसान रास्ते पर 30 मिनट में आसानी से मेडिकल कॉलेज पहुंचा जा सकता है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पुलिस डेढ़ घंटे तक कहां थी।
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के दस्तावेज गवाही दे रहे हैं कि मनीष रात 2.30 बजे तक जिंदा थे। अस्पताल के स्टॉफ ने उन्हें सर्जरी वार्ड में शिफ्ट किया था। ऑक्सीजन देने की तैयारी चल रही थी, इसी दौरान मनीष का दम निकल गया। हत्यारोपी पुलिस वालों को सीबीआई को ऐसे सवालों का जवाब देना होगा जो आसान नहीं होगा।
The post गोरखपुर हत्याकांड: CBI करेगी दागी पुलिसकर्मियों से पूछताछ appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post डॉ. रमन सिंह अपनी याददाश्त खो बैठे हैं : शैलेश नितिन appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>नान घोटाला, चावल घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, पीडीएस स्कैन में रमन सिंह (DR. RAMAN SINGH) की सरकार आकंठ डूबी रही। डॉ रमन सिंह के शासनकाल में लगातार 15 साल तक गरीबों के राशन में घोटाला, घपला करके राजकोट को क्षति पहुंचाई गई, इस क्षति के लिए स्वयं डॉ रमन सिंह जवाबदार हैं। अभी छत्तीसगढ़ के लोग यह भूले नहीं है कि जनगणना के अनुसार छत्तीसगढ़ में 56 लाख 51 हजार परिवार थे लेकिन रमन सिंह सरकार ने 73 लाख कार्ड बना दिए थे। राशन बांटने वाली संस्था नागरिक आपूर्ति निगम के प्रदेश प्रमुख लीलाराम भोजवानी के घर में तीन तीन बहुओं के नाम पर बीपीएल कार्ड बने हुए थे।
ईडी के ऐसे किसी शपथ पत्र की जानकारी नहीं हैं लेकिन यदि ऐसे किसी शपथ पत्र का अस्तित्व है जिसका दावा रमन सिंह जी ने पत्रकारवार्ता लेकर किया है तो स्पष्ट है कि –
The post डॉ. रमन सिंह अपनी याददाश्त खो बैठे हैं : शैलेश नितिन appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>The post कांग्रेस के 13 MLA पहुंचे दिल्ली, पुनिया से करेंगे मुलाकात appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>कांग्रेस के अन्य विधायकों (MLA) ने कहा कि पूरे देश में किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए आंदोलन कर रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ में ऐसी स्थिति नहीं है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश के किसान खुशहाल हैं और 2500 रुपये प्रति क्विंटल पर धान खरीदी से खुश हैं।
The post कांग्रेस के 13 MLA पहुंचे दिल्ली, पुनिया से करेंगे मुलाकात appeared first on News Slots : News OF chhattisgarh, Latest news in Hindi.
]]>