कोरबा. छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट बने चुके कोरबा जिले के कटघोरा में एक बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। तब्लीगी जमात के लोग क्वारेंटाइन Home quarantine के बाद भी दावतों में शरीक होते रहे। लिहाजा बस्ती में इस वजह के खतरा बढ़ गया है।
बता दें कि पुरानी बस्ती स्थित जामा मस्जिद में तब्लीगी जमात के जत्थे से शामिल होकर आया एक किशोर कोरोना संक्रमित पाया गया। संक्रमित किशोर के ट्रेस होने से पहले तक कटघोरा समेत आसपास क्षेत्र में रहने वाले कई लोगों ने अपने घरों में दावत पर बुलाया था। इस दौरान न तो होम क्वारेंटाइन का पालन किया गया और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का। नतीजा यह रहा कि 24 घंटे के भीतर ही नगर में 8 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, जिसमें एक ही परिवार के 3 लोग शामिल हैं।
सेहत में हो रहा सुधार
बुधवार की रात कटघोरा से एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रदेश कोरोना केसों की संख्या संख्या 11 हो गई। गुरुवार को दोपहर तक अन्य संदिग्धों की रिपोर्ट आने पर संख्या में 7 लोगों की और बढ़ोतरी हो गई। इस तरह अब एम्स में कोरबा (कटघोरा) के ही 9 मरीज भर्ती है। एम्स के डॉक्टरों के मुताबिक कटघोरा से भर्ती हुए किशोर की सेहत सुधर रही है।