RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन
दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस(Corona Virus) का संक्रमण लगातार बढ़ते देखते हुए भारतीय रिजर्व बैंक(RBI) ने कैश ट्रांजेक्शन कम इस्तेमाल करने का नोटिफिकेशन जारी किया है। नोटिफिकेशन जारी करके आरबीआई ने कहा है कि कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण को देखते हुए यह जरूरी है, कि सोशल कांटेक्ट कम किया जाए। आरबीआई ने कोरोना से बचने की सलाह देते हुए कहा कि कैश(Cash) की बजाय ऑनलाइन पेमेंट( On line payment ) के विकल्प को अपनाया जा सकता है।
RBI ने नोटिफिकेशन में ये लिखा
रिजर्व बैंक ने अपने नोटिफिकेशन(Notification) में लिखा, ‘आरबीआई लोगों को यह बताना चाहता है कि NEFT, IMPS, UPI और BBPS जैसी सुविधाएं उपलब्ध हैं। इनके जरिए किसी भी वक्त फंड ट्रांसफऱ, सामान की खरीद, सेवाओं का उपभोग और बिल के पेमेंट कर सकते हैं।
सोमवार को जारी हुई अडवाइजरी
RBI के चीफ जनरल मैनेजर योगश दयाल की ओर से यह अडवाइजरी(Advisery) जारी की गई है। सोमवार को RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास ने मीडिया से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस से निपटने को लेकर ब्याज में कटौती जैसा कोई फैसला ना लेने की बात कही है।