नई दिल्ली। Famous TV anchor passes away : पाकिस्तान की मशहूर पत्रकार और टीवी एंकर मिशाल बुखारी का निधन हो गया। इस खबर से हर कोई सदमे में हैं। आपको बता दें कि मिशाल बुखारी का निधन 38 साल की उम्र में कैंसर के कारण हो गया। मिशाल बुखारी पिछले 2 सालों से कैंसर से जंग लड़ रही थी, जिसके बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मिशाल बुखारी की मौत की खबर मिशाल के पति अमीर अब्बास ने दी है। आपको बता दें कि अमीर खुद एक मश्हूर एंकर पर्सन हैं। अपनी पत्नी के निधन की खबर बताते हुए अब्बास ने लिखा, “मेरी पत्नी, पत्रकार मिशाल बुखारी, एक खूबसूरत दिल, एक अतुलनीय व्यक्तित्व, एक अविश्वसनीय रूप से धैर्यवान, अविश्वसनीय रूप से बहादुर महिला, दो साल तक कैंसर से लड़ने के बाद एक असहनीय सदमा दे गईं।”
पत्रकारिता के लिए मिला अवार्ड
Famous TV anchor passes away : बता दें कि मिशाल की गिनती पाकिस्तान के बेहतरीन एंकरपर्सन में होती थी। इसके साथ ही उन्होंने बेहतरीन पत्रकारिता के लिए अवॉर्ड भी दिया गया था। मिशाल का जन्म 8 जुलाई 1984 में कराची में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरूआत एक प्राइवेट न्यूज चैनल में बतौर पत्रकार शुरू की थी। उन्होंने पाकिस्तान टेलीवीजन में भी काम किया था।