सीएम से चर्चा के बाद खुलेगी शराब दुकान
रायपुर. केंद्र सरकार ने अपनी गाईड लाइन में शराब दुकान खोलने की इजाजत राज्यों को दी है। छत्तीसगढ़ में शराब दुकान कब खुलेगी? इस बाद का निर्णय रविवार को सीएम भूपेश बघेल से चर्चा के बाद तय होगा। यह बाते शनिवार को आबकारी मंत्री कवासी लखमा (Excise Minister Kawasi Lakhma said) ने मीडियाकर्मियों से चर्चा के दौरान कही।
यह भी पढ़े: लॉकडाउन में तेलंगाना से 1200 मजदूरों को लेकर झारखंड की ओर रवाना हुई पहली ट्रेन
आबकारी मंत्री ने कहा कि, शराब दुकान खोलने पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है। रविवार को सीएम के साथ चर्चा करेंगे और उसके बाद शराब दुकान खोलना है या नहीं? यह निर्णय लिया जाएगा।
3 मई तक बंद है शराब दुकान
राज्य सरकार ने प्रदेश में 3 मई तक शराब दुकान बंद करने का निर्देश जारी किया है। यह निर्देश 28 मई को जारी किया गया था। इस निर्देश के बाद मदिरा प्रेमियों ने राहत की सांस ली थी। रविवार की बैठक के बाद मदिरा प्रेमियों (Excise Minister Kawasi Lakhma said) को शराब मुहैय्या होगी या नहीं? इस बात पर सीएम भूपेश बघेल मुहर लगाएंगे।
यह भी पढ़े: रायपुर जिला देश के चुनिंदा कोरोना रेड जोन में आया, सुविधा विस्तार में अड़चन तय
बढ़े है शराब तस्करी के मामलें
लॉकडाउन के बाद प्रदेश में शराब तस्करी (Excise Minister Kawasi Lakhma said) के मामलें बढ़े है। पुलिस अधिकारियों ने लॉकडाउन के बाद बड़ी संख्या में कोचियों, तस्करों और शराब माफियाओं पर कार्रवाई की है। पूरे प्रदेश में हजारो लीटर शराब जब्त की गई है। प्रदेश में शराब तस्करी के मामलें बढ़ने पर राज्य सरकार पर बीजेपी के प्रवक्ताओं ने जमकर निशाना साधा है।
ये सब रहेगा बंद छत्तीसगढ़ में
मॉल, मार्केटिंग काम्प्लेक्स, बार, सिनेमा, पब और क्लब खोलने में अभी मनाही है। इसके साथ ही सार्वजनिक जगहों पर शराब, गुटखा,गुडाखू ओर तंबाखू का सेवन नहीं कर सकते है। प्रदेश में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवायर्व है। नियमों को तोड़ने पर छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा सभी जिलों में लगातार कार्रवाई की जा रही है।