एसपी आफिस पहुंची कोरोना वैरियर्स, किया सेनेटाइजेशन
रायपुर. महिला ब्रिगेड जिले के सभी थानों (police station and lock up are sanitize) और उसके लॉकअप को संक्रमण मुक्त बना रही हैं। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय को सेनेटाईजेशन किया।
यह भी पढ़े: CG Corona Update: दो मरीज डिस्टर्ज, अब सिर्फ 8 संक्रमित
टीम अब कलेक्ट्रेट, जिला पंचायत कार्यालय के सेनेटाईजेशन करेगी। स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन की ओर से क्लीनटेक सर्विसेस एंड वर्कफोर्स की महिला ब्रिगेड (Women in conflict with corona) यह काम कर रही है।
यह भी पढ़े: Shivraj Cabinet: नरोत्तम मिश्रा को गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय का जिम्मा, कमल को कृषि मंत्रालय
पिछले 21 मार्च से लगातार शहर में सेनेटाईजेशन शासकीय कार्यालयों में किया रहा हैं। बतादें कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय, कलेक्टोरेट कार्यालय धीरे-धीरे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा स्मार्ट सिटी द्वारा शहर के भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सेनेटाईजेशन इन्हीें टीम द्वारा कर रही है।
स्मार्ट सिटी कार्यालय को भी सेनेटाइज करती है यह ब्रिगेड
ब्रिगेड स्मार्ट सिटी कार्यालय को भी रोज सेनेटाइज किया जा रहा है। पुलिस अधीकार्यालय सेनेटाइज करने पहुंची टीम के पास सेनेटाईजेशन करने के सभी उपकरण थे। सेनेटाईजेशन के दौरान फ्यूमीगेशन मशीन से एसपी आफिस को टाईमिंग सेट कर फ्यूमीगेट किया गया।
- 38 थानों में सुबह-शाम क्लीनिंग करने पहुंच रहीं 6 टीमें।
- 6 टीमें इन दिनों में 28 महिलाएं तैनात।
- सुबह-शाम क्लीनिंग करने पहुंच रही
- सुबह 7 बजे व शाम 6 बजे थानों में जाकर सेेनेटाइजेशन।
- लॉअप में कैदियों की जगह को करती हैं सेनेटाइज।