अब तक 681 लोगों की मौत
नईदिल्ली । कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड 19 से दुनिया का हर देश प्रभावित है। भारत ही नहीं बल्कि सभी देशों में यह बीमारी थमने का नाम नहीं ले रहा है। भारत समेत दुनिया के सभी देशों में इस बीमारी से निजात दिलाने का प्रयास हो रहे हैं। इसके बावजूद इससे संक्रमित लोगों को संख्या बढ़ती जा रही है।
संक्रमितों की संख्या 21 हजार से अधिक
भारत में करोना वायरस (Corona virus)से संक्रमित पीड़ितों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी आकड़ा के तहत यहां 21393 लोग पीड़ित हैं। देश में कोरोना वायरस (Corona virus)से अभी तक 681 लोगों की जान चली गई है। वहीं 24 घंटा में मरीजों की संख्या 900 से ज्यादा बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र, गुजरात और दिल्ली में संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रहे हैं।
अमेरिका में सर्वाधिक मामले
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Corona virus) के अमेरिका में सर्वाधिक मामले हैं। यहां 834858 लोग संक्रमित हैं। वहीं स्पेन में इस वायरस के 208389 मामला है। इस महामारी के दुनिया भर में 2611182 मामले हो चुका है और इस बीमारी से अपनी जान गंवाने का आकड़ा 181235 पहुंच गया है।