नई दिल्ली. लॉकडाउन Lockdown की मियाद पूरी हो जाने के बाद भी ऐहतियातन Delhi Metro में यात्रियों को मास्क लगाकर सफर करना पड़ेगा। वहीं किसी को बुखार होने पर वह यात्रा नहीं कर पाएगा। दरअसल मेट्रो के बेहतर संचालन के लिए यात्रियों के प्रवेश को लेकर सीआईएसएफ ने एक प्रस्ताव तैयार किया है।
इस प्रस्ताव में शामिल उपायों के तहत यात्रियों शरीर में पहने हुए किसी भी धातु को हटाना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही आरोग्य सेतु एप भी उनके मोबाईल में डाउनलोड जरूरी है। यदि को बुखार के लक्षण हैं तो उसे यात्रा की इजाजत नहीं दी जाएगी।
यह भी पढ़ें- फ्लिपकार्ट और अमेजन पर रोक, गृह मंत्रालय का आदेश… सिर्फ जरूरी सामान बेचो
बताया जा रहा है कि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन और शहरी विकास मंत्रालय के से विचार विमर्श के बाद ही बल द्वारा इस प्रस्ताव को पारित कराया जाएगा। इसमें तकरीबन 12 हजार से भी अधिक पुरुष और महिला कर्मियों को मेट्रो स्टेशनों की सुरक्षा का दायित्व दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- श्रीलंका ने भारत से मांगी मदद, रिजर्व बैंक के साथ 40 करोड़ डॉलर मुद्रा की अदला-बदली
सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन के मुताबिक इस प्रस्ताव को इस बात को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है कि यात्रियों के साथ ही साथ सुरक्षा बलों के कर्मियों व डीएमआरसी कर्मियों व आने जाने वालों की गतिविधियां सुनिश्चित की जा सकेगी।