अस्पताल प्रबंधन से जानकारी मिलने पर पुलिस जुटी जांच में
भिलाई. Elder hanged In Hospital: जिला अस्पताल में इंफेक्शन का इलाज करा रहे, बुजुर्ग ने फांसी लगा ली है। घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मामलें में जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली पुलिस के अनुसार पाटन ब्लाक के ग्राम अशोका निवासी, जगदीश टंडन को यूरीन इंफेक्शन का इलाज कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंफेक्शन सही होने से वो बहुत परेशान था। विवेचना अधिकारियों का अनुमान है, कि परेशान होने के कारण उसने यह कदम चुना, और आत्महत्या (Elder hanged In Hospital) कर ली।
यह भी पढ़े: घर आएगी डोनेशन ऑन व्हील, मदद के लिए बढ़ाइए हाथ, रसीद भी मिलेगी
गुरुवार-शुक्रवार की रात अधेड़ ने जिला अस्पताल में फांसी (Elder hanged In Hospital) लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रबंधन की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मामलें में मर्ग कायम करके जांच शुरु कर दी है।
यह भी पढ़े: Jaundice in Raipur: कोरोना संक्रमण के बीच रायपुर में पीलिया का कहर, 25 लोग ग्रसित