दुर्ग . छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh baghel के खिलाफ सोशल नेटवर्क साइट टिकटॉक पर आपत्तिजनक वीडियो बना के वायरल करने के चक्कर में दुर्ग का एक युवक अमन सिंह राजपूत नप गया। वीडियो में सीएम बघेल के खिलाफ गलत शब्दों का उपयोग किया गया है। वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमिटी के संगठन महामंत्री चंद्रशेखर शुक्ला एवं प्रदेश कांग्रेस विधि विभाग के अध्यक्ष संदीप दुबे ने एफआईआर करवाई।
ये भी पढ़े – गैस लीक : सडक़ पर गिर रहे लोग, ढाई सौ अस्पताल पहुंचे, मौत का खतरा बढ़ रहा
जिला कांग्रेस विधि विभाग दुर्ग के अध्यक्ष प्रीतम देशमुख एवं प्रदेश महामंत्री ओम प्रकाश शर्मा, बी. ल. सोनी अधिवक्तागण ने दुर्ग सिटी कोतवाली में एफआईआर करवाई। अमन ने अपने टिक टॉक वीडियो मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल CM Bhupesh baghel के खिलाफ गालियां बकीं। इसको वॉट्सऐप ग्रुप में खूब वायरल किया। खुद को भाजपा का कार्यकर्ता बताया। युवक पर भारतीय दंड सहिंता की धारा 294, 504 एवं 505 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया गया है।