कोरोना पर रिसर्च जारी, सावधानी ही बचाव
कानपुर। कोरोना संक्रमण का कहर देश में लगातार जारी है। रोजाना देश में 70 हजार से ज्यादा मरीज मिल है। कोरोना का असर प्रेग्नेंसी के दौरान कितना पड़ता है? इसका बचाव किस तरह से किया जा सकता है? इस बात की जानकारी न्यूज स्लॉट्स ने गहलोत हेल्थ केयर प्रायवेट लिमिटेड की संचालिका डॉ. रेणु गहलोत (Dr Renu Gahlot) से जानी।
डॉ. रेणु गहलोत (Dr Renu Gahlot) ने न्यूज स्लॉट्स के पाठकों के लिए विशेष समय निकालकर जानकारी देने के लिए यह वीडियो तैयार किया है। आइए जाने डॉ रेणु गहलोत (Dr Renu Gahlot) से किस तरह प्रेग्नेंसी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव करके खुद को और आने वाली संतान को सुरक्षित रखा जा सकता है।