रायपुर . छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन Dr. raman सिंह ने वर्तमान सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम रमन ने कहा कि मेडिकल कॉलेजों को कोरोना के इलाज के लिए तैयार करने पर जोर नहीं है।
इसके लिए टेंडर जारी करने में 20 दिन निकल गए। स्वास्थ्य मंत्री और मुख्यमंत्री के बीच कितना अद्भुत तालमेल है इसका अंदाजा लगा लीजिए। दोनों आज तक इस बारे में निर्णय नहीं ले पाए।
रायपुर से सीख लेकर दुर्ग जिले में शुरू हुई पीलिया से बचने की कवायद
डॉ. रमन Dr. raman ने यह भी कहा कि इस कठिन समय में इससे ज्यादा पीड़ाजनक और क्या बात हो सकती है कि उन्होंने राजनीतिक दल के लोगों की बात सुनना बंद कर दी तो अंत में न्यायालय को टिप्पणी करनी पड़ रही है। डॉ. रमन ने यह बात हाल ही में हाईकोर्ट द्वारा प्रदेश में लॉकडाउन अवधि में शराब की दुकानों को बंद रखने के फैसले पर कही।
बता दें कि कोर्ट ने बेवरेज कॉर्पोरेशन से गठित हुई कमेटी को भी निरस्त कर दिया है। डॉ. रमन ने कहा, मद्य प्रेमियों पर ध्यान मत दीजिए कोई नहीं मरेगा, चिंता मत कीजिए मैं ये गारण्टी देता हूँ कि बिना दारू पिए छत्तीसगढ़ में कोई नहीं मरेगा।