भिलाई . हेमचंद यादव विवि में छात्र कल्याण अधिष्ठाता का पद अब साइंस कॉलेज दुर्ग के प्रोफेसर डॉण् प्रशांत श्रीवास्तव संभालेंगे। उनको उच्च शिक्षा विभाग ने दो साल के लिए प्रतिनियुक्ती पर विवि में जिम्मेदारी सौंपी है। साइंस कॉलेज में डॉ प्रशांत सहायक प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं। इसके साथ ही इस विवि को एक और अधिकारी मिल गया। काफी लंबे समय से विवि में अधिकारियों की दरकार के लिए उच्च शिक्षा विभाग के साथ पत्राचार किया जा रहा था। खैर देर से ही सही लेकिन अब शासन ने अधिकारी भेज दिया है।
अभी आने हैं और अधिकारी
बता दें कि छात्र कल्याण अधिष्ठता के साथ ही अभी विवि को और भी जरूरत हैं। इसमें सबसे जरूरी पद परीक्षा नियंत्रक का है, जिसके लिए विवि ने शासन को फिर याद दिलाया है। विवि की ओर से पत्रचार में कहा गया है कि जल्द से जल्द पूरा स्टाफ मिल जाए तो कार्यवाहियों को बेहतर ढ़ग से चलाया जा सकता है।