50 से 60 हजार टेस्ट रोजाना
दिल्ली। दिल्ली में कोरोना (CORONA INFECTION) का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर 6 हजार 396 नए मामले सामने आए और 99 लोगों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 49 हजार 31 टेस्ट किए गए और 4 हजार 421 रिकवरी हो गई। देश की राजधानी में अभी कुल कोरोना केस की संख्या 4 लाख 95 हजार 598 है, जिसमें 42 हजार से अधिक एक्टिव केस है।
प्रतिदिन होंगे 1 लाख टेस्ट
कोरोना (CORONA INFECTION) के बढ़ते खतरे को देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया था कि हर रोज एक लाख टेस्ट किया जाएगा। इस फैसले के बाद जिला प्रशासन ने हॉटस्पॉट इलाके में डोर-टू-डोर सर्वे करने का प्लान बनाया है। इसके साथ ही एसिम्पटोमैटिक मरीजों का हर पांच दिन में टेस्ट किया जाएगा।
शुक्रवार से डोर टू डोर सर्वे
दिल्ली सरकार की ओर से शुक्रवार से डोर-टू-डोर सर्वे शुरू किया जाएगा। अभी दिल्ली में 50 से 60 हजार टेस्ट (CORONA INFECTION) रोजाना किया जा रहा है। शुक्रवार से 1 से 1.25 लाख टेस्ट किया जाएगा। कोरोना टेस्ट को बढ़ाने के लिए हर जिले में टीम की संख्या को बढ़ाया जाएगा। सर्वे रिपोर्ट को अपडेट करने के लिए हर जिले में सिस्टम बनाया जाएगा।