कवर्धा . जिला अस्पताल Kawardha hospital में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अरुण चौधरी ने बुधवार को अपने घर में आत्महत्या कर ली है। उनका शव सरकारी क्वॉटर में पंखे से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनका शव उतारकर पोस्ट मार्टम करने के लिए भेज दिया है। बता दें कि डॉ. अरुण की पत्नी गर्भवती है।इस घटना ने पत्नी को तोडक़र रख दिया है। वह कुछ बोल नहीं रही हैं, बस बेसुध पड़ी हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. अरुण उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ से बिलॉन्ग करते थे।
ये भी पढ़े – इलाज के दौरान बंदी की मौत, जेल के आरक्षकों ने किया शव का अंतिम संस्कार
वहीं पर उनका परिवार है। कवर्धा जिला अस्पताल Kawardha hospital में नौकरी के तहत वह यहां रहते थे। अब पुलिस इस आत्महत्या की वजह तलाश रही है। सीएमएचओ एसके तिवारी ने बताया कि मंगलवार को दिन भर ड्यूटी करने के बाद शाम को डॉ. अरुण अपने सरकारी क्वॉटर चले गए। अस्पताल में उनका स्वभाव में बिल्कुल भी परिवर्तन नहीं दिखा, जिससे लगे कि उनको कोई परेशानी है।