Jyotish Shastra About Oil: बालों को स्वस्थ्य रखने के लिए लोग सिर में तेल की मालिश करते हैं. इससे जहां थकावट दूर होती है. वहीं, मन भी शांत होता है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र में तेल लगाने को लेकर कुछ नियम बताए गए हैं. इन नियमों का पालन न करने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. ऐसे में जरूरी है कि तेल लगाने के नियमों का पालन किया जाए. ज्योतिष शास्त्र में तेल लगाने के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं.
मंगलवार
मंगलवार के दिन भी तेल नहीं लगाना चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में इस दिन को तेल लगाने के हिसाब से अशुभ माना गया है. मंगलवार के दिन तेल लगाने से इंसान की आयु कम होती है. ऐसे में जरूरी है कि इस दिन तेल लगाने से बचना चाहिए.
बृहस्पतिवार
बृहस्पतिवार का दिन तेल लगाने के हिसाब से अच्छा नहीं माना जाता है. इस दिन बालों और शरीर में तेल लगाने से बचना चाहिए. इस दिन तेल लगाने से धन की हानि होती है और आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है.
शुक्रवार
वहीं, शुक्रवार का दिन भी शरीर और बालों में तेल लगाने के लिहाज से अच्छा नहीं माना जाता है. इस दिन न तेल लगाना चाहिए और न ही बाल धोने चाहिए. इससे जीवन में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और धन हानि होती है.
रविवार
लोग अक्सर तेल लगाने के लिए रविवार का दिन यूज करते हैं. इसके पीछे की वजह इस दिन छुट्टी का होना भी होता है. हालांकि, ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन सिर और शरीर में तेल नहीं लगाना चाहिए. यह दिन भगवान सूर्य को समर्पित होता है. ऐसी मान्यता है कि इस दिन तेल लगाने से शरीर का ताप बढ़ता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Slots इसकी पुष्टि नहीं करता है.)