छत्तीसगढ़ में लगे जय श्रीराम के नारे..
रायपुर.#DiyaJalaoBharatJodo: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार रात 9 बजे देशवासियों ने कोरोनार रूपी अंधकार को चुनौती दी। रात 9 बजे देशवासी अपने घर की छतों पर टार्च, मोबाइल, दीया और मोमबत्ती की रोशन की।
इसके साथ ही रायपुर में जय श्रीराम के नारे लगाए गए। पीएम की अपील पर देशवासी पहली बार इस तरह के काम को अंजाम नहीं दिया है। इससे पहले भी 22 मार्च को कोरोना योद्धाओं का सम्मान देशवासियों ने किया था।
यह भी पढ़े: Honor: बिलासपुर पुलिस ने सफाई कर्मियों का किया सम्मान, जाने क्यो
बीजेपी के राष्ट्रीय नेताओं ने मानी अपील
#DiyaJalaoBharatJodo: पीएम मोदी की अपील पर गृहमंत्री अमित शाह ने अपने घर की लाइट बंद की। वे छत पर निकले और मोमबत्ती जलाकर पीएम की अपील पूरी की।
#DiyaJalaoBharatJodo: लोकसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश बिरला ने अपने घर की लाइट बंद करके दीपक जलाया। लोकसभा अध्यक्ष के साथ उनका परिवार भी मौजदू रहा।
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने घर में ओम आकार में दिलाया जलाया। प्रदेशवासियों से उन्होंने दीपक जलाने की अपील की थी।
#DiyaJalaoBharatJodo: तेलंगाना मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने अपने घर की लाइटें बंद की। पीएम मोदी के आह्वान पर उन्होंने भी मोमबत्ती जलाई।
पीएम ने की थी अपील
पीएम नरेंद्र मोदी ने 3 मार्च को देशवासियों से अपील की थी। अपील में स्वेच्छा से लाइट बंद करके एकजुटता का संदेश देने के लिए कहा था।