दिल्ली. चीन, हॉन्गकॉन्ग और साउथ कोरिया में मौत का तांडव मचाने वाला खतरनाक कोरोना वायरस(Coronavirus) देश में पहुंच चुका है। दिल्ली(Delhi) और तेलंगाना(Telangana) कोराना वायरस के दो पॉजीटिव केस मिले है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की पुष्टि की है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के जिम्मेदारों ने बताया कि दिल्ली में जिस मरीज को कोरोना वायरस से पीड़ित पाया गया, वह इटली से दिल्ली पहुंचा था। तेलंगाना का पीड़ित दुबई से यात्रा करके लौटा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने देश में अलर्ट जारी किया है और मरीजों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए है।
कोरोना से भारत में नहीं गई जान
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों को अच्छा से अच्छा उपचार देने की बात कही है। पूर्व में चीन से लाए भारतीयों को मानसेर सेंटर में रखा गया है। इनकी निगरानी की जा रही है और किसी भी शख्स को इनसे मिलने की इजाजत नहीं है। वहीं विदेश से आने वाले यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है।
89 हजार लोगों वायरस के चपेट में
कोरोना वायरस से विश्व भर में 89 हजार लोग कोरोना वायरस के चपेट में है। इनमें 3 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। WHO ने इस वायरस को कोविड-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा मौत चीन, साउथ कोरिया, इटली, ईरान में हुई है। कोरोना वायरस की चपेट में अब भारत भी आ चुका है।