मुंबई. बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण (deepika padukone) ने रविवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उनका कच्चे आम की दीवानगी साथ देखी जा सकती है। इस दौरान कटे हुए आमों में लाल मिर्च छिड़का हुआ नजर आ रहा है। जिसमें उनके फैन्स की जिज्ञासा भी बढ़ने लगी और तरह तरह के सवाल पूछे जाने लगे।
3,309 करोड़ के तिरुपति बालाजी मंदिर ने 1300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला
फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम पर लाखों दिलों की धड़कन दीपिका पादुकोण (deepika padukone) द्वारा की गई इन तस्वीरों में कच्चे कटे हुए आम भरे हुए हैं वहीं उसमें बारीक मिर्च छिड़का हुआ है। पोस्ट में कैप्शन के तौर पर दीपिका ने लिखा कि तुम बस बाकी सभी चीजों की तुलना में सबसे अच्छे हो। किसी से भी बेहतर, जिससे मैं अभी तक मिली हूं।
(deepika padukone) ने इस पोस्ट पर अभी तक 13 लाख से भी ज्यादा लाईक मिल चुके हैं वहीं हजारों लोग इसमें कमेंट कर चुके हैं। कुछ लोग तो यह भी जानना चाहते हैं कि खट्टा खाने का मन कर रहा है। कोई अच्छी खबर है क्या…?

चीन ने एनीमेशन वीडियो बनाकर उड़ाया अमरीका का मजाक, खिसियाई बिल्ली बताया
बता दें कि इससे पहले दीपिका (deepika padukone) ने अपने इंस्टाग्राम पर दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और इरफान खान के निधन के बाद एक ब्लैक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसके कैप्शन में उन्होंने क्रमश हैश टैग ऋषि कपूर और हैश टैग इरफान खान लिखा था।