नई दिल्ली। हॉलीवुड के फेमस कंट्री सिंगर जेक फ्लिंट का निधन हो गया है, बता दें कि उन्होंने 26 नवंबर को शादी की थी, इसके कुछ घंटों बाद वो अपनी नींद में दुनिया छोड़ गए। सिंगर के अचानक हुए निधन से उनकी पत्नी ब्रेंडा, उनका परिवार और करीबी सदमे में हैं, जेक 37 साल के थे, उनकी मौत के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार जेक फ्लिंट ओक्लहोमा के रहने वाले थे, सिंगर के पब्लिसिस्ट क्लीफ डॉयल ने इस खबर की पुष्टि की है, उन्होंने बताया कि 26 नवंबर, शनिवार को ब्रेंडा संग शादी करने के कुछ घटों बाद जेक फ्लिंट ने नींद में दम तोड़ दिया था। जेक की पत्नी ब्रेंडा का हाल पति के अचानक जाने के बाद बेहद बुरा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर इसे लेकर पोस्ट भी शेयर किया है।
ब्रेंडा फ्लिंट ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘हमें अभी अपनी शादी की तस्वीरें देखनी चाहिए थीं, लेकिन मुझे इस समय अपने पति को किन कपड़ों में दफनाना है ये सोचना पड़ रहा है, लोगों को इतना दुख नहीं मिलना चाहिए। मेरा दिल चला गया है और मुझे उसकी जरूरत है, मैं चाहती हूं कि वो वापस आ जाए, मैं ये सहन नहीं कर सकती, मुझे वो यहां वापस चाहिए’
जेक फ्लिंट ने साल 2016 में अपना सिंगिंग डेब्यू किया था, उनकी पहली एल्बम का नाम I’m Not OK थी। 2020 में उनकी दूसरी एल्बम आई, जिसका नाम उन्होंने अपने नाम पर रखा था, उनके गाने फायरलाइन, व्हाट्स योर नेम संग अन्य काफी फेमस हुए थे।