भिलाई . छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय csvtu exam का शैक्षणिक कैलेंडर कोरोना वायरस की वजह से चौपट हो गया। विवि की ७वां सेमेस्टर बैकलॉग और 8वां सेमेस्टर रेगुलर की परीक्षाएं 25 अप्रेल से शुरू होने वाली थी, लेकिन अब परीक्षाओं को स्थगित करना पड़ा है। विवि ने कहा है कि लॉकडाउन के खुलते ही इन परीक्षाओं को ले लिया जाएगा। इसके लिए अब नए सिरे से टाइम-टेबल बनाने होंगे।
25 अप्रेल तक आवेदन करने का मौका दिया
दूसरी ओर सीएसवीटीयू csvtu exam ने अपनी सेमेस्टर परीक्षा में मिले अंकों से असंतुष्ट छात्रों को पुनर्मूल्यांकन के लिए 25 अप्रेल तक आवेदन करने का मौका दिया था। जिसे फिलहाल नहीं बढ़ाया गया है। विवि की ओर से अभी इसका कोई निर्देश नहीं दिए गए हैं। लॉकडाउन को विवि ने यह जरूर कह दिया है कि जिनको आवेदन जमा करने में दिक्कत हो रही है, वे बाद में भी प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें विलंब शुल्क नहीं देना होगा। csvtu exam कॉपी जांचने सिस्टम कर रहा डेवलप देश में लॉकडाउन की मियाद 3 मई तक के लिए बढ़ा दी गई है, ऐसे में विवि आरवी और आरआरवी की उत्तरपुस्तिका जंचवाएगा कैसे? सीएसवीटीयू ने कहा है कि छात्र पहले निर्धारित तिथि तक अपना आवेदन करें।
ये भी पढ़े – CG Breaking: कोटा से छतीसगढ़ के छात्र कल चलेंगे वासपी के लिए
ऑनलाइन आवेदन की विंडो को बंद नहीं कराया गया है। उनकी कॉपियां जचवाने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सीएसवीटीयू ऑनलाइन सिस्टम से आरवी, आरआरवी की उत्तरपुस्तिका जंचवाएगा। यानी विवि अपने प्रोफेसरों को एक ऐसा सिस्टम मुहैया कराएगा, जिससे प्रोफेसर को विवि आने की जरूरत नहीं होगी, वे अपने घर से ही उत्तरपुस्तिका जांच पाएंगे।