दंतेवाड़ा . जिले के सतधारा तुलारगुफा मार्ग पर सीआरपीएफ CRPF action जवानों ने एक बड़ी दुर्घटना को टाल दिया। सीआरपीएफ जवानों को तीन किलो का आईईडी बम मिला, जिसे उन्होंने डिफ्यूज कर तैयार बैठे माओवादियों को झटका दिया है। बारसूर की सीआरपीएफ CRPF action 195 बटालियन के जवान सर्चिंग पर गए हुए थे।
ये भी पढ़े – मजदूर पैदल पहुंचे रहे अपने घर, मुस्लिम साज फाउंडेशन बना मददगार
तभी उन्हें जमीन में गाड़ कर रखा हुआ आईईडी बम दिखाई दिया। इसके बाद टीम ने सावधानी के साथ बम को डिफ्यूज किया। कहा जा रहा है कि CRPF action जवानों ने यहां बेहद सूझबूझ का परिचय दिया है, अन्यथा यहां बड़ा होने की संभावना थी। तीन किलो का यह बम एक बड़े क्षेत्र को ही प्रभावित करने के लिए काफी था।
सर्चिंग के दौरान जवानों को मिला नक्सलियों का कैंप
कोंडागांव. डीजीपी डीएम अवस्थी के निर्देश पर नक्सलियों के खिलाफ अभियान पुलिस और सुरक्षा बलों ने शुरू कर दिया है। सोमवार को कोंडागांव में पुलिस और सुरक्षबलों की संयुक्त गश्त में जवानों ने दर्रोखलारी की पहाड़ियों में नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त किया। कैंप से बड़ी मात्रा में सामान जवानों ने बरामद किया है। दर्रोखलारी की पहाड़ियों पर जवानों के द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
यह भी पढ़े: अजीत जोगी को देखने अस्पताल पहुंचे पूर्व सीएम
बारिश से पहले बनाया था अस्थाई कैंप
कोंडागांव पुलिस के अधिकारियों ने बताया, कि नक्सली बारिश से पहले अस्थाई कैंप (Naxalites temporary camp) बनाकर पहाड़ियों में सामान डंप करते है। सोमवार को गश्त में जो कैंप जवानों ने नष्ट किया है, उसमें बड़ी मात्रा में दैनिक दिनचर्या में इस्तेमाल होने वाला सामान जब्त किया गया है। नक्सलियों का अस्थाई कैंप ध्वस्त करके जिले की सीमा में डेरा लगाने से पहले उन्हें बाहर कर दिया है।