रायपुर . साऊदी अरब saudi arabia में रहकर रोजी-रोटी का इंतजार करने वाले 26 लाख भारतीयों की नौकरी पर संकट गहरा गया है। कोरोना का असर दुनियाभर की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है, ऐसे में साऊदी भी इसकी चपेट में आ गया है। वैसे तो यह दुनिया के सबसे अमीर देशों में फेहरिश्त में शुमार है, लेकिन कोविड की मार ने साऊदी की भी कमर तोड़ दी है। सऊदी अरब saudi arabia जल्द ही फैसला करने वाला है कि अब प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों को सैलरी में 40 फीसदी तक की कटौती की जा सकती है। अरब के प्रमुख अखबार अशराक अल अवसात ने लिखा है कि आर्थिक संकट को देखते हुए सऊदी अरब में काम कर रहे लोगों के कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म किए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े – वेब सीरीज में वकीलों को बताया चोर, लूटेरे और रेपिस्ट, प्रसारण पर रोक की मांग
लाखों की नौकरियां जा सकती है। सऊदी अरब saudi arabia के मानव संसाधन और सामाजिक विकास मंत्रालय ने श्रम कानून में बदलाव के लिए हामी भर दी है। इसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में अगले 6 महीने के लिए 40 फीसदी तक की कटौती कर सकते हैं। या जरूरत पड़ी नौकरियां भी जा सकती हैं। इस फैसले पर सऊदी अरब की सरकार की मुहर लगना बाकी है, सरकार की मंजूरी के बाद इसे लागू कर दिया जाएगा।