पटना. बिहार पुलिस का डर अपराधियों के अंदर से पूरी तरह खत्म हो गया है। आरोपी अब पुलिस वालो के घर में वारदात करने से भी नहीं हिचकिचा रहे है। हाल में लुटेरों ने थानेदार के घर डकैती डालकर पुलिस को चुनौती दी है। थानेदार के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके लुटेरों की तलाश शुरू कर दी है।
सहरसा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जिले के नरियार मोहल्ले में थानेदार रंजन कुमार का घर है। रंजन कुमार वर्तमान में प्राणपुर थाना में पदस्थ है। 16 मार्च की शाम 7 बजे हथियारों से लैस 7 बदमाश उनके घर में घुसे और हथियारों के दम पर सभी को अपने कब्जे में ले लिया। थानेदार के परिवार को एक कमरे में बंद करने के बाद आरोपियों ने जमकर लूटपाट किया और फरार हो गए। आरोपियों ने जिस वक्त घर में वारदात को अंजाम दिया, उस समय ससुर रामबहादुर सिंह और उनकी बेटी मौजूद थीं। आरोपियों ने थानेदार के घर से 4 लाख रुपए नगद और 2 लाख की ज्वैलरी लूटी है। लुटेरों के घर से जाने के बाद थानेदार के ससुर ने पहले दामाद को और फिर निकटतम थाना में सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में पुलिस के बड़े अधिकारी हालात का जायजा लेने घटनास्थल पहुंचे।
सीसीटीवी कैमरो से आरोपियों की तलाश
घटना के बाद इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों का रिकार्ड खंगालकर पुलिस आरोपियों की शिनाख्त करने में जुटी है। आरोपियों का पता लगाने के लिए पुलिस ने घटनास्थल में खोजी कुत्तों को लगाया, लेकिन कोई भी सफलता नहीं मिली है। लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह की कुंडली पुलिस खंगाल रही है।