रायपुर. लॉकडाउन के दरमियान छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चालानी कार्रवाई को लेकर पार्षद और सब इस्पेक्टर में विवाद (Councilor Sub Inspector Controversy) हो गया। सब इस्पेक्टर चालान काटने के लिए अड गए, तो पार्षद बीच सड़क में धरने पर बैठ गए। पार्षद ने सब इस्पेक्टर के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए, कार्रवाई की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने तक धरने पर बैठे रहने की बात पार्षद ने कही है।
यह है पूरा मामला
शहीद हेमू कल्याण वार्ड के पार्षद बंटी होरा का स्थानीय रहवासियों से सूचना मिली थी, कि पुलिसकर्मियों द्वारा जबरिया चालान काटा जा रहा है। स्थानीय रहवासियों की शिकायत पर पार्षद चौक में पदस्थ सब इस्पेक्टर स्वर्णकार से बात-चीत करने गए दोनों का विवाद (Councilor Sub Inspector Controversy) हो गया।
यह भी पढ़े: कोविड-19 जांच के लिए जिला कलेक्टरों को आरडी किट का प्रोटोकॉल जारी
पार्षद का कहना है कि लॉकडाउन में स्थानीय रहवासी अस्पताल और पेंशन लेने जा रहे है। पुलिसकर्मी उन्हें चौक चौराहें में रोक कर हेलमेट और दस्तोवज चेक कर रहे हैं और उनका चालान काट रहे हैं। इस बात का विरोध किया, तो चौक में पदस्थ सब इस्पेक्टर स्वर्णकार ने अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़े: रायपुर पुलिस ने अर्णव को भेजा नोटिस, 5 मई को सुबह 11 बजे थाने में बुलाया
सब इस्पेक्टर के इस बर्ताव से आहत होकर बीच सड़क में धरने (Councilor Sub Inspector Controversy) पर बैठ गए और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। पूरे मामलें की सूचना देवेंद्र नगर निरीक्ष को मिली तो वो घटनास्थल पर पहुंचकर पार्षद और उनके सर्मथकों से बातचीत कर रहे है। देवेंद्र नगर निरीक्षक नरेंद्र बंछोर का कहना है, कि किसी भी तरह का विवाद नहीं हुआ है। कुछ गलतफहमी हुई है, उसे दूर कर दिया जाएगा।
चालानी कार्रवाई में पुलिस ने की तेजी
लॉकडाउन में बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई पुलिस ने तेज कर दी है। राजधानी रायपुर के चौक-चौराह में चेकिंग प्वाइंट लगाकर पुलिस अधिकारियों द्वारा चालान काटा जा रहा है। लॉकडाउन के दरमियान चालान की संख्या 100 और 120 होती थी। पिछले दो दिनों से चालानी कार्रवाई का आंकड़ा 500 से 700 के बीच पहुंच रहा है। पुलिस अधिकारी मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों में कार्रवाई कर रहे है। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ऐसा अफसरों का कहना है।