डीजीपी के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों-कर्मियों का हुआ कोरोना टेस्ट
रायपुर. प्रदेश में कोरोना वारियर्स (Corona Warriors) बने पुलिसकर्मी संक्रमण की चपेट में ना आए, इसलिए डीजीपी अवस्थी ने सावधानी बरतने का निर्देश दिया है। डीजीपी अवस्थी ने प्रदेश पुलिस के अधिकारी-कर्मचारियों को कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है। डीजीपी अवस्थी के निर्देश का पालन राजधानी में सोमवार से शुरू हो गया है। सोमवार-मंगलवार को 140 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन में कोरोना जांच कराई।
शिविर कैंप में ये रहे मौजूद
शिविर में कोरोना जांच हो और अनुशासन बना रहे, इसलिए एएसपी और डीएसपी रैंक के अधिकारियों कैंप में नजर रखने का निर्देश वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया था। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एएसपी सिटी पंकज चंद्रा, तारकेश्वर पटेल, सीएसपी नसर सिद्दिकी, सुनील शर्मा, डीएसपी मणिशंकर चंद्रा, आरआई सीपी तिवारी और सूबेदार मौजूद रहे।
6 महीने के लिए मिल जाएगा ईएमआई से छुटकारा, रिजर्व बैंक करेगा घोषणा
सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन
पुलिसकर्मियों ने कोरोना जांच के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया। आपको बता दे कि रायुपर पुलिस से पहले, बिलासपुर पुलिस के अधिकारी कर्मचारियों समेत कोरोना की जांच करा चुके है। आपको बता दे कि अब तक की जांच में रायुपर-बिलासपुर का एक भी पुलिसकर्मी कोरोना पॉजीटिव नहीं मिला है।
वैज्ञानिकों का दावा… ऐसी एंटीबॉडी बनाई जिससे कोरोना बढऩे से रोका जा सकेगा
छत्तीसगढ़ में 22 एक्टिव केस
छत्तीसगढ़ में कोराना संक्रमण के वर्तमान में 22 केस एक्टिव है। सोमवार की रात को आमानाका इलाके में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिला था। इस क्षेत्र में कोरोना संक्रमण मरीज मिलने के बाद आमानाका, सरस्वती नगर, आमाना ब्रिज, कोटा और आस-पास के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में तब्दील कर दिया गया है। इलाके में दवा का छिड़काव निगम और स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश में अभी 900 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आना बाकी है।