नई दिल्ली. कोरोना के खिलाफ जारी जंग (War against coronavirus) के बीच शनिवार को 186 कोरोना पीड़ितों कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए लेकिन वो कोरोना पीड़ित निकले। कोरोना के इस नए रूप ने सबको चिंता में डाल दिया है।
बिना लक्षण वाले 186 कोरोना संक्रमितों के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसे चिंताजनक करार दिया है। वहीं उन्होंने कहा कि दिल्ली में लॉकडाउन में को छूट नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश में कोरोना वायरस के नए संक्रमित मरीजों की हर रोज पुष्टि हो रही है। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इस दौरान लॉकडाउन में किसी भी तरह की छूट नहीं दी जा सकती। उन्होंने कहा कि कोरोना तेजी से फैल रहा है लेकिन स्थिति नियंत्रण से बाहर नहीं है। घबराने की जरूरत नहीं है।