इंदिरा गाँधी कृषि विश्विवद्यालय का मामला
रायपुर। कोरोना वायरस की दस्तक देश में आते ही उसका कहर अब दिखना शुरू हो गया। छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना वायरस से जंग की तैयारी पूरी कर ली है, लेकिन अलर्ट जारी करके लोगों को भीड़ से दूर रहने का निर्देश दे रहे है।
कोरोना वायरस की दहशत राजधानी रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में गुरूवार को देखने को मिली। पंजाब, राजस्थ और हिमाचल से शैक्षणिक भ्रमण करके गुरूवार को रायपुर लौटे छात्रों को खांसी का लक्षण दिखा, तो छात्रों को शिक्षको ने कम्युनिटी हॉल में रूकने का फरमान दिया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकरियों की टीम को बुला लिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार तक छात्रों का कम्युनिटी हॉल में परीक्षण किया और जांच करने के बाद उन्हें हॉस्टल और घरों में जाने दिया।
आपको बता दे कि विश्वविद्यालय के अधिनस्थ महाविद्यालयो के छात्र- छात्रओं की टीम 22 फरवरी को विभिन्न राज्यों पंजाब, राजस्थान हिमाचल प्रदेश आदि राज्यो का दौरा करने गई थी, 10 दिन बाद यह टीम 4 मार्च को रायपुर वापस लौटी है। राजस्थान में विदेशी नागरिक कोरोना वायरस से ग्रसित थे, इसलिए सुरक्षा के चलते छात्रों की जांच की गई।