नेशनल जू अथॉरिटी ने जारी किया निर्देश
रायपुर। कोरोना वायरस संक्रमण से न्यूयार्क में बाघ की मौत के बाद, नेशनल जू अथॉरिटी ने देश में अलर्ट (CORONA VIRUS ALERT) जारी किया है। अलर्ट में अथॉरिटी के जिम्मेदारों देश के सभी सफारी, अभ्यारण्यों और जू को सेनीटाइज करने का निर्देश दिया है।
सेनीटाइज के अलावा वन्य प्राणयों के मूवमेंट पर वनकर्मी 24 घंटे नजर रखेंगे। वन्य प्राणी अजीबो-गरीब हरकत करेगा, तो उसकी सूचना कर्मी तत्काल पशु चिकित्सकों को देंगे।
यह भी पढ़े: लोक शिक्षण संचालक की दो टूक, निजी स्कूल नहीं काटेंगे शिक्षको की सैलरी
सीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
CORONA VIRUS ALERT के बाद वन विभाग ने जंगल सफारी, अभ्यारण्य और जू को सेनिटाइज करने तैयारी कर ली है। परिसर में लगे कैमरों से वन्य प्राणियों की गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है। देख रेख में लापरवाही ना हो, इसलिए अतिरिक्त कर्मचारियों को सीसीटीवी कैमरों के सामने बिठाया गया है।
यह भी पढ़े: 107 में से 83 जमातियों के सैम्पल निगेटिव, कोरबा में सिर्फ एक पॉजीटिव
दवा का छिडकाव आज
पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ अतुल शुक्ला ने बताया कि, नगर निगम के सहयोग से सफारी और जू को सेनीटाइज किया जाएगा। जू और सफारी के अधिकारियों ने नगर निगम से इसके लिए बात कर ली है। वन्य कर्मचारियों को मास्क और सेनिटाइजर का इस्तेमाल करके बाडे के पास जाने दिया जाता है। CORONA VIRUS ALERT के मद्देनजर अधिकारी सचेत है। वन्य प्राणियों के मूवमेंट पर पूरी नजर रखी जा रही है।
पूर्व में हो चुकी मौत
छत्तीसगढ़ के नया रायपुर स्थित जंगल सफारी में पूर्व में दो शेरों की मौत हो चुकी है। इन शेरों की मौत के बाद पशु-पक्षी प्रेमियों ने संक्रमण की आशंका जताई है। सफारी प्रबंधन ने इस मामलें को दबा दिया। सफारी के शावक और शेर की मौत कैसे हुई, ये सवाल आज भी लोगों के लिए पहेली बना हुआ है।