कलेक्टर और एसपी ने कहा यह अनुकरणीय पहल
रायपुर. कोरोना वायरस से पूरा देश जूझ रहा है और लोगों की मदद में नित नए आयाम भी जुड़ रहे हैं। ऐसा ही एक अनुकरणीय प्रयास समता कॉलोनी में रहने वाले युवक ने किया है। पांच साल से जिस लैपटॉप को खरीदने के लिए वह पैसे जमा कर रहा था वह पैसे उन्होंने लोगों की मदद के लिए अन्नदान में लगा दिया।
समता कॉलोनी में रहने वाले 18 साल के विकास शर्मा, पिछले पांच साल से अपने 18 वें जन्मदिन पर लेपटॉप खरीदने के लिए गुल्लक में पैसे जमा कर रहा था, लेकिन कोरोना की परिस्थिति में गरीब-मजदूर लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए विकास ने जमा किए गए पैसे से साढ़े पांच क्विंटल चावल खरीदकर रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आरिफ शेख को भेंट किया।
विकास को जन्मदिन की बधाई देते हुए कलेक्टर डॉ. भारतीदासन ने उनकी सोच की सराहना की और अनुकरणीय बताया। विकास ने बताया कि वह अपने दादा की सोच से प्रभावित है। गरीब, असहाय, बेसहारा लोगों की मदद करने की उसकी काफी इच्छा थी, इसलिए जिला प्रशासन तक उसने अन्नदान के लिए अपना सहयोग दिया है।
डोनेशन ऑन व्हील्स से मिल रही है मदद
रायपुर कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन की अपील पर शुरू किए गए डोनेशन ऑन व्हील्स कार्यक्रम को शहरवासियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। सभी अपने-अपने स्तर पर सहयोग कर रहे हैं। बड़ी बात तो यह है कि इस पहल में बड़ों के साथ बच्चे भी भागीदार बन रहे हैं। इसका एक बड़ा उदाहरण शनिवार को सामने आया।