2 हजार 846 नए मरीज़ मिले
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना (Corona Update) के 2 हजार 846 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। वहीं आज 2 हजार 677 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। प्रदेश में आज 14 कोरोना (Corona) संक्रमित मरीज़ों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक 9 जिलों में सौ-सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव (Corona Update) मिले हैं। राज्य में आज कुल 14 कोरोना मौतें हुई हैं।
राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों (Corona Update) के मुताबिक दुर्ग 192, राजनांदगांव 126, बालोद 60, बेमेतरा 29, कबीरधाम 72, रायपुर 391, धमतरी 111, बलौदाबाजार 49, महासमुंद 54, गरियाबंद 41, बिलासपुर 155, रायगढ़ 238, कोरबा 214, जांजगीर-चांपा 230, मुंगेली 70, जीपीएम 8, सरगुजा 51, कोरिया 45, सूरजपुर 82, बलरामपुर 30, जशपुर 23, बस्तर 155, कोंडागांव 82, दंतेवाड़ा 64, सुकमा 41, कांकेर 129, नारायणपुर 18, बीजापुर 84 अन्य राज्य 2 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।