बिलासपुर स्थित आरबी लैब को अधिग्रहित करेगा स्वास्थ्य विभाग
बिलासपुर. Corona Test In CG: रायपुर, जगदलपुर के बाद अब बिलासपुर में कोरोना संक्रमण की जांच हो सकेगी। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने लैब निर्माण की जांच तेजी से शुरु कर दी है। बिलासपुर जिले में कोरोना लैब के निर्माण की जानकारी स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारीक ने बैठक के दौरान दी। बैठक कोविड-19 के स्टेट कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में आयोजित थी।
लैब होगी अधिग्रहित
स्वास्थ्य सचिव निहारिका सिंह ने स्वास्थ्य संचालक नीरज बंसोड़ को आरबी लेब्रोटरी को अधिग्रहित (Corona Test In CG) करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य सचिव (Corona Test In CG) ने एम्स प्रबंधन और भारत सरकार को पत्र लिखने का निदेर्श दिया है। आरबी लेब्रोटरी में विशेषज्ञ चिकित्सक सहित चार लैब टेक्नीशियन, रेफ्रिजरेटर आरटीपीसीआर मशीन एवं अन्य संसाधन उपलब्ध हैं।
20 हजार पीपीई किट देगा एसबीआई
बिलासपुर में निर्माण हो रही लैब में कोरोना जांच हो सके इसलिए एसबीआई की मदद स्वास्थ्य विभाग ने ली है। एसबीआई कोरोना जांच करने के लिए सीएसआर फंड से 20 हजार नग पीपीई किट देगा।
यह भी पढ़े: 90 साल पुरानी दवा हो सकती है कोरोना पर कारगर! क्लिनिकल टेस्ट की मांगी इजाजत
स्वास्थ्य विभाग ने अन्य बैंकों से सहयोग करने की अपील की है। बिलासपुर में स्वास्थ्य विभाग के पास उपलब्ध ट्रू-नेट मशीन से संभावित लोगों की स्क्रीनिंग कराकर लक्षण वाले मरीजों का कोरोना टेस्ट कराने का निर्णय लिया गया।