मुंबई/रायपुर . देशभर में कोरोना वायरस से लॉकडाउन के बीच रिलायंस जीयो ने धमाकेदार ऐलान किया है। लॉकडाउन की वजह से लोगों को अब उनका jio mobile recharge ATM जीयो मोबाइल नंबर रिचार्ज करने के लिए किसी दुकान पर जाने की जरूरत नहीं है, बल्कि वे अब एटीएम मशीन से भी अपना मोबाइल नंबर रिचार्ज कर पाएंगे।
जी…, हां..। ये बात सौ फीसदी सच है। रविवार को जीयो ने ऑफिशियल तौर पर यह ऐलान कर दिया है। जीयो की ओर से यह व्यवस्था देश में लॉकडाउन को देखते हुए की गई। जियो सिम यूजर्स अपने नजदीकी एटीएम पर विजिट करके फोन रिचार्ज कर सकते हैं। लॉकडाउन की वजह से देश बंद है तो रिचार्ज स्टोर्स भी नहीं मिलेंगे। इस बात को ध्यान में रखते हुए ही जियो ने एटीएम रिचार्ज सुविधा देने की व्यवस्था कराई।
बैंकों के साथ jio mobile recharge ATM टाइअप
यह सुविधा देने के लिए रिलायंस जीयो ने देश के 9 बैंकों के साथ समझौता किया है। इसमें देश का सबसे भरोसेमंद बैंक कहे जाने वाला एसबीआई भी शामिल है। इनके अलावा देश के ही निजी क्षेत्र के नामी बैंक भी शामिल है।
एटीएम मशीन से ऐसे रिचार्ज
- अपने क्षेत्र के नजदीकी एटीएम पर जाना होगा।
- याद रखेंगे कि सूची में जिन बैंकों का जिक्र है, रिचार्ज सिर्फ उनमें होगा।
- अब मशीन में अपना एटीएम कार्ड डालें।
- यहां सभी बिंदुओं के साथ आपको मोबाइल रिचार्ज विकल्प भी दिखाई देगा।
- रिचार्ज के विकल्प पर क्लिक करेंगे।
- यहां आपको जीयो का मोबाइल नंबर पूछा जाएगा।
- इसके बाद जितने का रिचार्ज है, उतना अमाउंड डालेंगे।
- कार्ड ऐक्सेस के लिए 4 अंकों का पिन एंटर करें।
- एटीएम पिन डालते ही रिचार्ज का कन्फर्मेशन मैसेज दिखेगा।
- पैसे सीधे आपके अकाउंट से कट जाएंगे।
ये हैं वो 9 बैंक्स – SBI, HDFC Bank, AXIS Bank, IDBI Bank, CITI Bank, DCB Bank, AUF Bank, Standard Charter Bank
यह भी पढ़े – महामारी रोकने CM बघेल ने जारी किए 2 करोड़ 20 लाख