कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या पहुंची 1,38,122
दिल्ली। भारत में कोरोना (CORONA) संक्रमित लोगों का आंकड़ा 95 लाख के करीब पहुंच चुका है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिले ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के मामले बढक़र आज 94.99 लाख से अधिक हो गए है।
हालांकि राहत की बात ये है इसमें से 89 लाख से अधिक लोग इस वायरस के खिलाफ जंग जीत चुके हैं। इससे भारत में मरीजों के ठीक होने की दर बढक़र 94.03 प्रतिशत हो गई।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक दिन में कोरोना (CORONA) के 36,604 नए मामले सामने आए हैं। इससे भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढक़र 94,99,413 हो गई है। वहीं 501 और लोगों की मौत के बाद इस वायरस (CORONA) के कारण मरने वाले लोगों की संख्या बढक़र 1,38,122 हो गई। भारत में अभी तक कुल 89, 32,647 लोग इस वायरस को शिकस्त दे चुके हैं। भारत में कोरोना से मृत्यु दर 1.45 प्रतिशत है।