रेस्टोरेंट और डिलीवरी ब्वॉय के जांच के इंतजाम नहीं, जिला प्रशासन के पास
रायपुर. Corona infection risk: छत्तीसगढ़ के वाणिज्यकर विभाग ने 21 मार्च को आदेश क्रमांक 1527/2020 में प्रदेश के सभी रेस्टोरेंट को 21 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश जारी किया है। आदेश के बाद भी रायपुर जिले में 33 रेस्टोरेंट ऑनलाइन आर्डर ले रहे हैं। इन रेस्टोंरेटों से फूड की डिल्वरी का जिम्मा स्वीगी और जोमेटो को दिया गया है। इनसे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा (Corona infection risk) है।
यह भी पढ़े: CM Baghel Wrote A Letter: सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार से मांगे 30 हजार करोड़
किसी रेस्टोरेंट ने अनुमति नहीं ली है। सिर्फ किचन संचालित हो रहे हैं। केंद्र सरकार की गाइडलान है, कि लोग घरों में बंद है, इसलिए ऑनलाइन डिल्वरी (Food delivery) सिस्टम को बंद नहीं करना है। इस संबंध में रायपुर कलेक्टर डॉ.एस.भारतीदासन की सिर्फ किचन संचालित की अनुमति दी गई है।
दिल्ली में सामने आ चुकी है एक घटना
दिल्ली में एक घटना सामने आई थी। जिसमें एक कारोना संक्रमित डिल्वरी ब्वॉय ने 75 जगह फूड डिल्वरी की थी। जिसके बाद से सभी परिवारों को होम कोरोटाइन में रखा गया है। ऐसे में रायपुर में इस तरह की लापरवाही (Corona infection risk) घातक हो सकती है।
यह भी पढ़े: आईआईटी की ई-लाइब्रेरी से 6 लाख किताबें पढ़ सकेंगे हेमंचद विवि के छात्र
कोरोना वायरस ने रेस्तरां संचालकों और खाना खाने वालों के सामने अजीब स्थिति पैदा कर दी है। लॉक डाउन के बीच राज्य सरकार ने घोषणा की है, कि रेस्तरां बंद रहेंगे और इसी तरह खाने की होम डिलीवरी भी जारी रहेगी।
रेस्टोरेंट संचालकों का दावा
शहर के रेस्टोरेंट संचालकों ने बताया कि कोरोना संक्रमण (Corona infection risk) से बचाव के लिए उन्होंने रेस्टोरेंट और किचन को पूरी तरह से सेनिटाईज करके रखा है। डिल्वरी ब्वाॅय जैसे ही रेस्टोरेंट पहुंचते हैं, तो उनका सेनिटाईज किया जाता है। इसके बाद फूड की डिल्वरी उन्हें दी जाती है
2 कंपनियां कर रही हैं सप्लाई
जिले में दो कंपनियां होम फूड की होम डिल्वरी (Home delivery) दे रही हैं। सर्तकता के कारण शहर के 80 फीसदी लोगों ने खाना की होम डिल्वरी मंगाना बंद कर दिया है। वर्तमान में दोनों कंपनियों के 60 से ज्यादा डिल्वरी ब्वाय शहर में घूम रहे