डॉक्टरों ने शुरू किया उपचार
दिल्ली. भारतीय सेना में कोरोना वायरस(Corona Virus) ने सेंध लगा दी है। लद्दाख में पदस्थ जवान में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण से पॉजीटिव पाया गया है। अधिकारियों के निर्देश पर जवान को साथियों से दूर रखा गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित सैनिक के पिता बीते दिनों ईरान से तीर्थयात्रा करके वापस लौटे थे। जवान जब छुट्टी पर अपने घर गया, तो पिता के संपर्क में आया और कोरोना वायरस (Corona Virus) से संक्रमित हो गया। टेस्ट के नतीजे आने के बाद जवान को अस्पताल में आइसोलेशन में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीमार सैनिक की पत्नी, बहन और अन्य परिवार जनों को भी क्वॉरेंटाइन किया गया है।
भारतीय को लाया जा स्वदेश
चीन से निकले कोरोना वायरस (Corona Virus) ने विश्व को परेशान कर दिया है। पीएम नरेंद्र मोदी के निर्देश पर विदेशों में रहने वाले भारतीयों को लगातार देश वापस लाया जा रहा है। इस काम में सेना भी जुटी है। भारतीय सेना के अधिकारियों ने अपने जवानों को कोरोना वायरस (Corona Virus) से बचाव के निर्देश जारी किए है। सेना की उत्तरी कमान से लेकर पूर्वी कमान तक सभी इलाकों में जागरूक करने के लिए भी विशेष संचार अभियान चलाया जा रहा है।