स्वास्थ्य अधिकारियों ने 25 हजार बिस्तरों की व्यवस्था करने का दिया निर्देश
रायपुर. कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बिना लक्षण और हल्के लक्षण वाले मरीजों के इलाज के लिए कोविड केयर सेंटर्स में लगभग 25 हजार बिस्तरों के इंतजाम किए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश के 157 कोविड केयर सेंटर्स में 18 हजार 598 बिस्तरों की व्यवस्था है।
राज्य शासन ने सभी कलेक्टरों को अपने जिले के लिए निर्धारित लक्ष्य अनुसार आइसोलेशन सेंटर्स (कोविड केयर सेंटर) में बिस्तरों की त्वरित व्यवस्था के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के 29 विशेषीकृत कोविड-19 अस्पतालों में 3384 मरीजों के इलाज की व्यवस्था है। धमतरी जिले में 16, रायपुर, जशपुर और सरगुजा में 11-11 तथा बालोद, बिलासपुर और कोरिया में दस-दस कोविड केयर्स (Corona infection) संचालित हैं।
Corona infection: इन जिलों में इतने बिस्तर
- बालोद 1055
- बलौदाबाजार-भाटापारा 550
- बेमेतरा 550
- कांकेर 550
- बलरामपुर 500
- रामानुजगंज 500
- बस्तर 1250
- बीजापुर 80
- बिलासपुर 687
- दंतेवाड़ा 582
- धमतरी 475
- दुर्ग 1574
- गरियाबंद 235
- गौरेला-पेंड्रा-मरवाही 200
- जांजगीर-चांपा 200
- जशपुर 535
- कबीरधाम 460
- कोंडागांव 181
- कोरबा 650
- महासमुंद 240
- मुंगेली 434
- नारायणपुर 100
- रायगढ़ 1000
- रायपुर 4350
- राजनांदगांव 310
- सुकमा 825
- सूरजपुर 250
- सरगुजा 730