प्रभावित क्षेत्र में पिछले 20 दिन में आने वाले हर व्यक्ति को क्वारंटाइन करने का निर्देश
रायपुर. Corona in korba: कोरबा जिले के कटघोरा इलाके में, एक साथ 7 नए कोरोना मरीज मिलने से राज्य सरकार सकते है। सीएम भूपेश बघेल ने, कटघोरा के हर व्यक्ति की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है।
यह भी पढ़े: corona attack : कोरबा के कटघोरा में एक साथ मिले 7 कोरोना पॉजीटिव
कटघोरा का प्रभावित क्षेत्र सीलबंद (Corona in korba ) करने, एवं दवा का छिड़काव करने का निर्देश भी दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग कटघोरा के लोगों की जांच करने के लिए स्पेशल टीम बनाएगी, जो दिन-रात वहां स्थानीय रहवासियों की जांच करेगी।
प्रदेश में कोरोना के मरीजों की संख्या हुई 17
कटघोरा (Corona in korba) में गुरुवार को 7 नए मरीज मिलने के बाद, छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजीटिव मरीज 17 हो गए है। इनमे से 9 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है। संक्रमित मरीजों का उपचार करने, उनसे संपर्क रखने वाले लोगों पर निगरानी रखने का निर्देश सरकार ने दिया है।
यह भी पढ़े: जब दो मासूम गुल्लक लेकर पहुंच गए पुरानी बस्ती थाने.. फिर क्या हुआ
छग का कोरोना अपडेट एक नजर में
- ओसियम चौक रायपुर निवासी लंदन से लौटी युवती
- देवेंद्र नगर रायपुर निवासी लंदन से लौटा युवक
- कटघोरा निवासी नागपुर से आया बुजुर्ग
- रायपुर समता कॉलोनी निवासी लंदन से लौटी युवती
- राजनांदगांव निवासी थाईलैंड से लौटा युवक
- खुर्सीपारा भिलाई निवासी सऊदी अरब से लौटा युवक
- बिलासपुर निवासी सऊदी अरब से आई बुजुर्ग
- कोरबा निवासी लंदन से लौटा युवक
- डीडी नगर रायपुर निवासी लंदन से लौटी युवती
- कटघोरा निवासी नागपुर से आया किशोर