पणजी. गोवा देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है। जिसने कोरोना (Corona In goa) से जंग जीत ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 23 राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों के 54 अन्य जिलों ने पिछले 14 दिनों में कोरोना का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
यह भी पढ़े: Lakma Broke Lockdown: लॉकडाउन तोड़कर रायगढ़ स्थित मंदिर दर्शन करने गए मंत्री लखमा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गोवा जीरो कोरोना केस स्टेट हो गया। गोवा में कुल 7 कोरोना पॉजिटिव के मामले आए थे। गोवा में कोरोना (Corona In Goa) के बीते 17 दिन से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है।
सिर्फ 7 मरीज मिले
गोवा में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 18 मार्च को आया था। दुबई से लौटे एक जनप्रतिनिधी पहला संक्रमित मरीज था। बीते 3 अप्रैल तक कोरोना के सिर्फ 7 मरीज ही मिले हैं। तब से गोवा में नया मामला पकड़ में नहीं आय
यह मुख्य बिंदू
- गोवा के स्वास्थ्य विभाग की प्लानिंग के चलते यह सफतला मिली है।
- 15 अप्रैल तक राज्य के 6 कोरोना पॉजिटिव का स्वास्थ्य हो गए थे।
- एक मरीज बचा था उसकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आ गई।
- राज्य में 3 अप्रैल के बाद से कोई संक्रमित नहीं मिला।
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
गोवा (Corona In Goa) मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ट्वीट कर जनता और स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व्यक्ति किया। उन्होंने कहा कि राहत की बात है कि गोवा का आखिरी ऐक्टिव मरीज भी टेस्ट रिपोर्ट में निगेटिव आई है। डॉक्टर और मेडिकल टीम तारीफ के काबिल हैं।
यह भी पढ़े: Corona In INDIA: भारत में 507 लोगों की मौत, संक्रमित मरीजों की संख्या पहुंची 15 हजार 712
गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने कहा कि शून्य का वास्तव में बहुत मूल्य है। यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि गोवा में सभी कोरोना पॉजिटिव मामले अब नेगेटिव हैं। हमारे डॉक्टरों और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के लिए बहुत आभारी हूं जिन्होंने दूसरों के लिए जोखिम उठाया।
गोवा घोषित हो सकता है ग्रीन जोन स्टेट
जिन क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामले नहीं आते हैं उन्हें ग्रीन जोन घोषित किया जा सकता है और बंद में छूट दी जा सकती है। गोवा के देश का पहला ग्रीन जोन राज्य (Corona In Goa) बन सकता है। गोवा 20 अप्रैल तक ग्रीन जोन में शामिल होने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पहले ही दक्षिण गोवा को ग्रीन जोन घोषित किया जा चुका है।