भोपाल. Corona Effect In MP: देश के साथ अब मध्य प्रदेश में कोरोना का असर दिखने लगा है। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। संक्रमण काल में मध्य प्रदेशवासियों को राहत देने का काम सरकार ने किया है।
यह भी पढ़े: RTE के आवेदन करने की तिथि अगले आदेश तक बढ़ाई, लॉटरी पर अभी रोक
शिवराज सरकार मध्य प्रदेश (Corona Effect In MP) के 1 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मुफ्त में दाल देगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न् योजना के तहत 5 करोड़ 44 लाख व्यक्तियों को 5 किलोग्राम दाल प्रतिमाह के हिसाब से दी जाएगी।
3 माह का राशन मिलेगा प्रदेशवासियों को
मध्य प्रदेश सरकार (Corona Effect In MP) ने अप्रैल माह के आखिरी तक दो माह का राशन देने का ऐलान किया है। राज्य सरकार ने माना है, कि कोरोना के कारण मध्य प्रदेश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। मध्यम और निम्न वर्ग परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 16 लाख परिवारों को अप्रैल, मई और जून माह का राशन देने का निर्णय लिया है।
चना और मूंगफली सरकार के पास है स्टोर
वर्ष 2019 में राज्य सरकार ने नेफेड के माध्यम से 10 लाख मीट्रिक टन चना और 5 लाख मीट्रिक टन मूंगफली खरीदी थी। खरीदा हुआ अधिकांशता खाद्यान्न गोदामों में रखा हुआ है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला ने बताया कि अप्रैल में ही दो माह का चावल वितरित किया जाएगा। रेलवे रैक के माध्यम से इसे शहडोल, रीवा और जलबपुर संभा भेजा जा रहा है।