पूर्व सीएम कमलनाथ और डॉक्टर्स एसोसिएशन ने जताई नाराजगी
भोपाल. Corona Effect In MP: भोपाल स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, के दो डॉक्टरों ने पुलिसकर्मियों पर मारपीट (Corona Effect In MP) का आरोप लगाया है। डॉक्टरों ने सोशल मीडिया में इसका वीडियो जारी करके, पुलिसकर्मियों के कारनामें का खुलासा किया है।
घटना की सूचना मिलने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके प्रदेश के डॉक्टरों को सुरक्षा देने की मांग की है। डॉक्टर की शिकायत पर मामलें में FIR भी दर्ज की गई है।
यह है पूरा मामला
8 अप्रैल की शाम को 6.30 बजे एम्स से ड्यूटी खत्म होने के बाद डॉ. युवराज सिंह और डॉ. रितुपर्ना अपने घर जा रहे थे। वो एम्स के गेट नंबर-1 से बाहर निकले। गेट के बाहर ड्यूटी में खड़े सिपाही सुनील नाहरिया ने उन्हें रोका और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़े: Gambling in lockdown: 5 कारोबारी खेल रहे थे जुआ, 4.50 लाख जब्त
डॉक्टर ने युवराज ने मना किया, तो सिपाही विवाद Corona Effect In MP करने लगा और डंडे से मार दिया। डॉक्टर रितुपर्ना ने बीच बचाव किया, तो सिपाही ने उसपर भी हाथ उठा दिया। घटना में डॉक्टर युवराज का हाथ टूट गया है।
यह भी पढ़े: Corona in Mp: राज्यपाल ने कराई कोरोना जांच, निगेटिव आई रिपोर्ट
डॉक्टरों का आरोप है, कि आईडी कार्ड दिखाने के बाद भी पुलिसकर्मी ने मारपीट की। डॉक्टरर्स की शिकायत पर एसपी साउथ सांईकुमार थोटा ने सिपाही पर कार्रवाई की है। डॉक्टरों से मारपीट करने के दौरान, सिपाही ने कोरोना फैलाने का आरोप लगाया है।