रायपुर . एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिब सोशल नेटवर्क वेबसाइट फेसबुक ने अपने कर्मचारियों को बोनस देने की घोषणा की है। फेसबुक के पास लगभग 45 हजार इंप्लॉइज हैं, और ये 1000 डॉलर यानी करीब 74 हजार रुपए का बोनस अप्रैल में सभी को दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि कोरोना वायरस की वजह से कंपनी ने यह फैसला लिया है, ताकि उसे कर्मचारियों को सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षित रखा जाए।कंपनी ने उन वर्कर्स को भी पैसे देने शुरू कर दिए हैं जो काम नहीं कर पा रहे हैं और जिन्हें कोरोना वायरस की वजह से घर पर रहना पड़ रहा है( कंपनी ने सिएटल और बे एरिया के कर्माचारियों को घर से काम करने के लिए कहा है।सीएनएन बिजनेस के मुताबिक 1000 डॉलर का बोनस सिर्फ फेसबुक के फुल टाइम इंप्लॉइज के लिए है। जबकि फेसबुक के कॉन्ट्रैक्टर्स को इसका फायदा नहीं मिलेगा।
