वृद्धि दर रहेगी 4.8 से 5 प्रतिशत के बीच
वाशिंगटन/ एजेंसी. Corona Effect: कोरोना वायर संक्रमण विश्व के साथ भारत के लिए चुनौती बना हुआ है। इस संक्रमण (Corona Effect) की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को बड़ा झटका लगा है। विश्व बैंक ने रविवार को दक्षिण एशिया की अर्थव्यवस्था पर केंद्रित रिपोर्ट में इसका उल्लेख किया है।
यह भी पढ़े: कल सुबह 10 बजे पीएम बताएंगे खुलेगा लॉकडाउन या बढ़ेगी तारीख
विश्व बैंक ने कहा है, कि भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर घटकर 1.5 से 2.8 प्रतिशत के बीच रहेगी। रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में भारतीय अथव्यवस्था की वृद्धि दर 4.8 से 5 प्रतिशत के बीच रहेगी। कोरोना (Corona Effect) संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए भारत सरकार ने देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की है। यह घोषणा भारत की अर्थव्यव्सथा के लिए ठीक नहीं है।
यह भी पढ़े: RTE के आवेदन करने की तिथि अगले आदेश तक बढ़ाई, लॉटरी पर अभी रोक
एडीबी की अनुमान 4 प्रतिशत
अर्थव्यवस्था को विश्वीय और मौद्रिक नीति के समर्थन की जरूरत होगी। विश्व बैंक ने भी अन्य वैश्विक एजेंसियों के साथ सुर में सुर मिलाते हुए कोविड-19 के मद्देनजर वृद्धि का अनुमान लगाया है। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर का अनुमान घटाकर 4 प्रतिशत किया है।
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च का अनुमान घटाकर 3.6 से 5.5 के बीच
इंडिया रेटिंग्स एंड रिसर्च ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 5.5 से 3.6 प्रतिशत कर दिया है। मूडीज इन्वेस्टर सर्विसेज ने 2020 के कैलंडर वर्ष में भारत की प्रतिशत का अनुमान लगाया है।