रायपुर . कोरोना वायरस को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग ने बड़ा फैसला ले लिया है। इस आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च तक के लिए सभी सरकारी कार्यालय बंद होंगे। अधिकारी, कर्मचारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश घर पर ही काम करने को कहा गया है। अपातकाली सेवाओं के अलावा सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। फ्तर आने-जाने के लिए स्वयं के वाहनों के प्रयोग के आदेश कानून व्यवस्था, चिकित्सा, बिजली व्यवस्था के अलावा सभी कर्मचारी अपने-अपने घरों से ही काम करेंगे। उनको कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी।
ये है आदेश

सरकारी कर्मचारी भी घर से काम करेंगे
विभाग के आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस की वजह से यह निर्णय लिया जा रहा है। इस बीच सिर्फ आपात सुविधाएं ही चालू रहेंगी, जिसमें कर्मचारी काम कर रहे होंगे। बता दें कि कोरोना वायरस से मचे हाहाकार के बीच एक और बड़ी खबर आ गई है। 22 मार्च यानी रविवार को लगने वाले जनता कर्फ्यू की वजह से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर ने एहतियातन बड़ा फैसला ले लिया है। इसके तहत 21 मार्च को रात 12 बजे से लेकर 22 मार्च को रात 10 बजे तक रायपुर, नागपुर, बिलासपुर मंडल से चलने वाली 171 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इसमें 28 मेल-एक्स्प्रैस और 143 पैसेंजर ट्रेन शामिल हैं।