रायपुर। यदि आप अगले कुछ दिनों में ट्रेन(Train) के एसी कोच(Ac Coach) में सफर करने जा रहे हैं, तो समझदारी इसी में होगी खुद घर से कंबल लेकर आएं। ट्रेनों में गंदे और संक्रमण फैलाने वाले कंबल मिलने की शिकायतें आम हो चुकी हैं। इन दिनों देश में कोरोना(Corona) के कहर को देखते हुए रेल प्रशासन ने सफर के दौरान एसी कोचो में यात्रियों को दिए जाने वाली कंबल की सुविधा को आगामी आदेश तक केवल यात्रियों की डिमांड पर ही करने का निर्णय लिया है। ट्रेनों(Trains) में मिलने वाला कंबल दो से ढाई माह में धुलाया जाता है। जिससे भारी मात्रा में रोग फैलाने वाले कीटांणु अपना घर बना लेते हैं। ऐसे में यह एहतिहात रेलवे(Railway) द्वारा किया गया है।
ये मिलेगी सुविधाएं
हालांकि इस दौरान प्रदान की जाने वाली बेडशीट, तकिया कवर एवं टावेल इत्यादि पूर्ववत तरीके से उपलब्ध कराए जाएंगे। कोरोना वायरस(Corona Vairus) के संक्रमण एवं प्रभाव को रोकने ने स्टेशनों, परिसरों एवं रेलवे(Relway)कालोनियों में जागरूता के लिए बैनर, पोस्टर एवं अन्य जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं।
स्टेशनों में हेल्प डेस्क
स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाए गए है, रेलवे(Relway ) अस्पतालो में आयसोलेशन वार्ड(isolation ward) सहित अन्य व्यवस्था की गई है, कार्य के दौरान पब्लिक के संपर्क में लगातार रहने वाले कर्मचारियों को मास्क एवं इस वायरस के रोकथाम के अन्य सामान उपलब्ध कराए गए है।